ETV Bharat / city

दिल्ली के पश्चिम विहार में रामलीला के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम - रामलीला के लिए भूमि पूजन

कोरोना महामारी के कारण लंबे समय के बाद भव्य रामलीला के आयोजन के लिए लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. इसी को लेकर दिल्ली के लिए पश्चिम विहार में रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

delhi news
रामलीला के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 5:46 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के दो साल बाद दिल्ली में रामलीला का आयोजन हो रहा है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में पश्चिम विहार में रामलीला के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया. भूमि पूजन के दौरान रामलीला समिति के तमाम पदाधिकारी के साथ-साथ आसपास के लोग मौजूद रहे. भूमि पूजन के बाद उसी जगह पर रामलीला का मंचन किया गया. राम, सीता, रावण जैसे अन्य किरदारों ने रामलीला का मंचन किया, जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.

रामलीला के आयोजकों का कहना है कि दो साल के बाद इस बार काफी खुशी और उत्साह का माहौल है. क्योंकि जो रामलीला चार दशक से चली आ रही थी, उस पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया था. लेकिन इस बार हालात बदलने पर उसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. उनका यह भी कहना है पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है. इसको देखते हुए रामलीला देखने वाले दर्शकों के लिए मास्क को अनिवार्य करेंगे. साथ ही उनके लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी. ताकि लोगों के लिए किसी भी तरह का कोई खतरा उत्पन्न न हो सके. इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

रामलीला के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : रोहिणी में रामलीला के मंचन के लिए भूमि पूजन समारोह

रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने इस बात की भी चर्चा की कि कोरोना के कारण पश्चिम विहार रामलीला कमेटी से जुड़े कई सदस्य बिछड़ गए. उन्हें इन लोगों ने श्रद्धांजलि भी दी. साथ ही पिछले कई सालों से भूमि पूजन के दिन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें कई सदस्यों के साथ-साथ आसपास से आए लोगों ने रक्तदान किया. रामलीला के मंचन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के ऊपर भी सदस्यों ने चर्चा की.

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के दो साल बाद दिल्ली में रामलीला का आयोजन हो रहा है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में पश्चिम विहार में रामलीला के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया. भूमि पूजन के दौरान रामलीला समिति के तमाम पदाधिकारी के साथ-साथ आसपास के लोग मौजूद रहे. भूमि पूजन के बाद उसी जगह पर रामलीला का मंचन किया गया. राम, सीता, रावण जैसे अन्य किरदारों ने रामलीला का मंचन किया, जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.

रामलीला के आयोजकों का कहना है कि दो साल के बाद इस बार काफी खुशी और उत्साह का माहौल है. क्योंकि जो रामलीला चार दशक से चली आ रही थी, उस पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया था. लेकिन इस बार हालात बदलने पर उसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. उनका यह भी कहना है पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है. इसको देखते हुए रामलीला देखने वाले दर्शकों के लिए मास्क को अनिवार्य करेंगे. साथ ही उनके लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी. ताकि लोगों के लिए किसी भी तरह का कोई खतरा उत्पन्न न हो सके. इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

रामलीला के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : रोहिणी में रामलीला के मंचन के लिए भूमि पूजन समारोह

रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने इस बात की भी चर्चा की कि कोरोना के कारण पश्चिम विहार रामलीला कमेटी से जुड़े कई सदस्य बिछड़ गए. उन्हें इन लोगों ने श्रद्धांजलि भी दी. साथ ही पिछले कई सालों से भूमि पूजन के दिन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें कई सदस्यों के साथ-साथ आसपास से आए लोगों ने रक्तदान किया. रामलीला के मंचन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के ऊपर भी सदस्यों ने चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.