नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 129वी जयंती बनाई गई. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा मौजूद रही और लोगों के साथ जयंती मनाई.
सादगी के साथ मनाई गई जयंती
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही सादगी के साथ मनाई. साथ ही मेयर ने इस मौके पर पूरे राष्ट्र को शुभकामनाएं दी और जरूरतमंद लोगों को मास्क, खाने-पीने का सामान बांटा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने इस पूरे देश में छुआछूत को खत्म किया था. उसी तरीके से हम सभी देशवासियों को घर में रहकर इस कोरोना जैसी बीमारी को खत्म करना है.
महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम का दुख जताया
महाराष्ट्र में जिस प्रकार लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया, साथ ही जिस तरह हजारों की तादाद में लोग इकट्ठे हुए हैं उसका मुझे अफसोस है जब तक हम इस लोक डाउन का पालन नहीं करेंगे तब तक हम सुरक्षित नहीं रह पाएंगे, वही सुनीता कांगड़ा ने लोगों से अपील की सभी लोग घरों में रहे और सुरक्षित रहें.