नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रगान गाये जाने को लेकर किये गये आह्वान के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को इंडिया गेट पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान गाकर टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों को चीयर्स किया. यहां खिलाड़ियों के समर्थन में नारेबाज़ी भी की गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.
राष्ट्र्गान के साथ मार्शल आर्ट और एयरोबिक्स का भी प्रदर्शन किया गया. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रूखड ने कहा कि मन की बात' के 79वें संस्करण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रगान गाने के लिए अनुरोध किया है. इसके साथ ही नागरिकों से इस पहल से जुड़ने का आग्रह किया है.
ऐसे प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश द्वारा राष्ट्रगान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया और Cheer4india टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाया गया. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.