ETV Bharat / city

आकर्षण का केंद्र बना भारत दर्शन पार्क, चंद घंटों में बिके एक हजार से ज्यादा टिकट

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 6:04 PM IST

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का स्क्रैप पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 350 मिट्रिक टन स्क्रैप से बनाए गए भारत दर्शन पार्क में मोहब्बत की निशानी ताज महल से लेकर देश के बड़े मंदिरों की भी प्रतिकृति तैयार की गई है.

bharat-darshan-park-became-center-of-attraction-more-than-thousand-tickets-sold-in-few-hours
bharat-darshan-park-became-center-of-attraction-more-than-thousand-tickets-sold-in-few-hours

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली नगर निगम के ड्रीम प्रोजेक्ट भारत दर्शन पार्क में लोगों की भारी उमड़ रही है. सुबह पार्क खुलने के चंद घंटों के भीतर हजारों टिकट बिक गए. शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने इस पार्क का उद्घाटन किया था. इस पार्क में मोहब्बत की निशानी ताज महल और लाल किले के साथ ही देश की 21 प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक इमारतों की रेप्लिका कबाड़ का इस्तेमाल करके तैयार की गई है. स्क्रैप से बनी ये कलाकृतियां पर्यटकों का मन मोह ले रही हैं.

सुबह 10 बजे पार्क खुलने के बाद पर्यटकों की भीड़ ने टिकट लेकर अंदर का नजारा देखा. चंद घंटों में एक हजार से ज्यादा टिकट बिक गए. लोगों ने बताया कि बेहद खूबसूरत तरीके से पार्क को सजाया गया है. जिस तरह से ऐतिहासिक धरोहरों की रेप्लिका बनाई गई है, वह काबिले तारीफ है. पार्क देखने आए बच्चों में इसे लेकर काफी उमंग नजर आया.

आकर्षण का केंद्र बना भारत दर्शन पार्क, चंद घंटों में बिके एक हजार से ज्यादा टिकट

पर्यटकों के लिए यह पार्क सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा. पार्क देखने के लिए दो तरह के टिकट रखे गए हैं. प्रीमियम टिकट 150 रुपए का है, जबकि सामान्य टिकट 100 रुपए का है. इसके अलावा छात्रों को लिए 50 फीसदी छूट की भी व्यवस्था है. शनिवार और रविवार को सिर्फ प्रीमियम टिकट ही उपलब्ध होगा.

Bharat Darshan Park became center of attraction more than thousand tickets sold in few hours
भारत दर्शन पार्क में स्क्रैप से बनाई गई कलाकृतियों को देखने पहुंचे हजारों लोग

सोशल मीडिया में भारत दर्शन पार्क ट्रेंड कर रहा है. सुबह से इसे देखने हजारों लोग आ चुके हैं. लोगों का कहना है कि उनका एक्सपीरिएंस बहुत अच्छा रहा. पार्क में पर्यटकों की सुविधा का भी खयाल रखा गया है.

Bharat Darshan Park became center of attraction more than thousand tickets sold in few hours
आकर्षण का केंद्र बना भारत दर्शन पार्क, चंद घंटों में बिके एक हजार से ज्यादा टिकट

इसे भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह ने भारत दर्शन पार्क का किया लोकार्पण, सीएम केजरीवाल को दी नसीहत

पर्यटकों के लिए बैठने के शेड और बेंच के साथ ही शौचलय भी बनवाए गए हैं. लेकिन पेयजल की व्यवस्था और कोई कैंटीन न होने से लोगों में थोड़ी मायूसी जरूर नजर आई, फिर भी लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही पर्यटकों की जरूरत की बाकी चीजें भी यहां उपलब्ध हो जाएंगी. SDMC के इस स्क्रैप पार्क को बनाने में करीब दो साल का समय लगा है. जबकि इसकी कुल लागत करीब 20 करोड़ रुपए आई है. पार्क में बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों समेत तमाम लोगों के लिए सोलर रिक्शा चलाया जा रहा है.

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली नगर निगम के ड्रीम प्रोजेक्ट भारत दर्शन पार्क में लोगों की भारी उमड़ रही है. सुबह पार्क खुलने के चंद घंटों के भीतर हजारों टिकट बिक गए. शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने इस पार्क का उद्घाटन किया था. इस पार्क में मोहब्बत की निशानी ताज महल और लाल किले के साथ ही देश की 21 प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक इमारतों की रेप्लिका कबाड़ का इस्तेमाल करके तैयार की गई है. स्क्रैप से बनी ये कलाकृतियां पर्यटकों का मन मोह ले रही हैं.

सुबह 10 बजे पार्क खुलने के बाद पर्यटकों की भीड़ ने टिकट लेकर अंदर का नजारा देखा. चंद घंटों में एक हजार से ज्यादा टिकट बिक गए. लोगों ने बताया कि बेहद खूबसूरत तरीके से पार्क को सजाया गया है. जिस तरह से ऐतिहासिक धरोहरों की रेप्लिका बनाई गई है, वह काबिले तारीफ है. पार्क देखने आए बच्चों में इसे लेकर काफी उमंग नजर आया.

आकर्षण का केंद्र बना भारत दर्शन पार्क, चंद घंटों में बिके एक हजार से ज्यादा टिकट

पर्यटकों के लिए यह पार्क सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा. पार्क देखने के लिए दो तरह के टिकट रखे गए हैं. प्रीमियम टिकट 150 रुपए का है, जबकि सामान्य टिकट 100 रुपए का है. इसके अलावा छात्रों को लिए 50 फीसदी छूट की भी व्यवस्था है. शनिवार और रविवार को सिर्फ प्रीमियम टिकट ही उपलब्ध होगा.

Bharat Darshan Park became center of attraction more than thousand tickets sold in few hours
भारत दर्शन पार्क में स्क्रैप से बनाई गई कलाकृतियों को देखने पहुंचे हजारों लोग

सोशल मीडिया में भारत दर्शन पार्क ट्रेंड कर रहा है. सुबह से इसे देखने हजारों लोग आ चुके हैं. लोगों का कहना है कि उनका एक्सपीरिएंस बहुत अच्छा रहा. पार्क में पर्यटकों की सुविधा का भी खयाल रखा गया है.

Bharat Darshan Park became center of attraction more than thousand tickets sold in few hours
आकर्षण का केंद्र बना भारत दर्शन पार्क, चंद घंटों में बिके एक हजार से ज्यादा टिकट

इसे भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह ने भारत दर्शन पार्क का किया लोकार्पण, सीएम केजरीवाल को दी नसीहत

पर्यटकों के लिए बैठने के शेड और बेंच के साथ ही शौचलय भी बनवाए गए हैं. लेकिन पेयजल की व्यवस्था और कोई कैंटीन न होने से लोगों में थोड़ी मायूसी जरूर नजर आई, फिर भी लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही पर्यटकों की जरूरत की बाकी चीजें भी यहां उपलब्ध हो जाएंगी. SDMC के इस स्क्रैप पार्क को बनाने में करीब दो साल का समय लगा है. जबकि इसकी कुल लागत करीब 20 करोड़ रुपए आई है. पार्क में बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों समेत तमाम लोगों के लिए सोलर रिक्शा चलाया जा रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.