नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भलस्वा मंडल द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली जहांगीरपुरी आई ब्लॉक से होते हुए मेन रोड तक निकाली गई. इसमें लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान निगम पार्षद सुरेंद्र खरब भी रैली में मौजूद रहे, जिनकी अगवाई में पूरे इलाके में फॉगिंग और दवाई का छिड़काव भी कराया गया.
रैली के माध्यम से लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया. लोगों का बताया गया कि साफ-सफाई का किस तरीके से ध्यान रखना है. रूके हुए पानी पर समय-समय पर दवाइयां डालनी है. इन तमाम बातों के लिए लोगों को जागरूक किया गया,जिससे इलाके में बीमारी ना पनपे और हर कोई स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जी सके.
मुख्यमंत्री को लिया आड़े हाथों
इस मौके पर भी स्थानीय निगम पार्षद सुरेंद्र खरब राजनीति करने से नहीं चूके और उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के जागरूकता अभियान पर भी मुख्यमंत्री केजरीवाल पर व्यंग कस दिया. सीएम को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने यह दावा किया था कि उन्होंने दिल्ली से चिकनगुनिया और डेंगू कम किया है, जबकि दिल्ली नगर निगम में कर्मचारी पैसे ना मिलने के बावजूद मन लगाकर काम कर रहे हैं और उन्हीं को इसका श्रेय जाता है.