नई दिल्ली : बवाना पुलिस ने नीरज बवानिया गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक लाख रुपये का इनामी दुष्यंत उर्फ मोनू वाजितपुर भी शामिल है, जो पैरोल पर बाहर आया था. पुलिस ने इनके कब्जे से चार पिस्टल और 14 कारतूस बरामद किए हैं.
उत्तर जिले में गैंगवार को देखते हुए बवाना एसचएओ दर्शन लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. इसी के तहत अक्तूबर माह में मोंटी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इस बीच एसआई गजेंद्र माथुर को सूचना मिली कि मोनू इन दिनों भारी मात्रा में हथियार जमा कर रहा है. उसका लक्ष्य नीतू दाबोडा गिरोह के प्रमुख सदस्य मोंटी की हत्या करना है.
मोंटी ने अपने साथियों के साथ सितंबर माह में नीरज के मौसेरे भाई एवं दोस्त की हत्या की थी. पुलिसकर्मियों ने सूचना के आधार पर मोनू के दो साथी अमित एवं रोहित को मंगलवार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि मोनू ने इन्हें हाल में ही अपनी गैंग में शामिल किया था, ताकि इनसे हत्या कराई जा सके.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब मोंटी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है. मोनू पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था और फिलहाल नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में दर्ज हत्या के मामले में जेल में बंद था, लेकिन फिलहाल 26 नवंबर तक पैरोल पर बाहर घूम रहा था. जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.