नई दिल्ली: 15 जून को गलवान घाटी के अंदर चीन द्वारा किए गए दुस्साहस के बाद पूरे देश के अंदर चीन को लेकर रोष और गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. लगातार तमाम व्यापारी संगठनों के द्वारा चीन के सामान का बॉयकॉट किया जा रहा है और अब राजधानी दिल्ली के अंदर तमाम होटल एसोसिएशन भी एक-एक करके राजधानी दिल्ली के अंदर ना सिर्फ चाइनीज प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट कर रहे हैं बल्कि चाइनीज नागरिकों के ऊपर भी इन होटलों में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
चीनी प्रोडक्ट्स बैन
इसी मामले में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली होटल रेस्टोरेंट ओनर एसोसिएशन के सदस्य महेंद्र गुप्ता से बातचीत की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन ने जो दुस्साहस गलवान घाटी में किया है. उस दुस्साहस का जवाब दिल्ली होटल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन न सिर्फ चीनी प्रोडक्ट को पूरी तरीके से बैन करके दे रही है बल्कि हम लोगों ने अब चाइनीज नागरिकों की भी हमारे होटल के अंदर एंट्री पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दी है. राजधानी दिल्ली में तकरीबन 3000 बजट होटल के मालिक हम लोगों के साथ और पूरे तरीके से चाइनीज लोगों की एंट्री हमने प्रतिबंधित कर दी है.
होटल्स के अंदर चाइनीस नागरिकों की एंट्री बैन
कुल मिलाकर देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में लगातार व्यापारियों के द्वारा चाइना को लेकर अपना रोष प्रकट किया जा रहा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े होटल एसोसिएशन में से एक एसोसिएशन दिल्ली होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर एसोसिएशन ने अपने से जुड़े सभी होटल्स के अंदर चाइनीज नागरिकों की एंट्री को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया है और साथ ही साथ चाइनीज प्रोडक्ट को भी पूरी तरीके से बॉयकॉट कर दिया है.