नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा इलाके में कई साल पहले बनाए गए सार्वजनिक शौचालय पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन उससे भी ज्यादा बड़ी समस्या यहां के आसपास के आपराधिक तत्व और नशा करने वाले लोग बने हुए हैं. ऐसे तत्वों ने इसे अपना घर बना लिया है. इसके चलते आसपास के लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है.
नगर निगम की तरफ से जब यह सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहा था, तब लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन सुविधाओं की जगह अब यह लोगों के लिए परेशानी बन चुका है.
इसे भी पढ़ें: आजादपुर मंडीः राहगीर से मोबाइल लूटकर भाग रहे आरोपी को पीसीआर ने दबोचा
लापरवाही का आलम यह है कि करोड़ों रुपये से बनकर तैयार किया गया यह शौचालय खंडहर हो चुका है, जो कभी भी गिर सकता है. फिलहाल, एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में आने वाले लोग परेशान हैं. गंदगी से लोगों का हाल बुरा है. साफ सफाई का ना होना भी इस एरिया में एक बड़ी समस्या बनी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप