नई दिल्ली: निम्न आय वर्ग के लोगों को गुणवत्ता पूर्ण निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी. केजरीवाल सरकार ने इसे दोबारा चुने जाने के बाद दिल्ली में भी लागू करने की घोषणा की थी. सूत्रों के अनुसार इसे अगले दो महीने में दिल्ली में लागू किया जा सकता है.
इसे राजनीति कहें या कुछ और कि निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत को दिल्ली में लागू नहीं किया गया था. हालांकि केजरीवाल सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद सरकार ने इसे दिल्ली में भी लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे लागू नहीं किया जा सका था. लेकिन सूत्रों के अनुसार इस योजना को अप्रैल से दिल्ली में लागू किया जा सकता है.
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बी एल शेरवाल का कहना है कि कोरोना के लगातार कम होते आंकड़े के मद्देनजर अब राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी में आने वाले एक अप्रैल से मरीज आयुष्मान योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए अस्पताल के गवर्निंग काउंसिल में प्रस्ताव का चुका है और अस्पताल को उम्मीद है कि आयुष्मान योजना के एक अप्रैल से चालू होने की उम्मीद ज्यादा है.