नई दिल्ली : इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से 24 से 26 मार्च 2022 तक इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में दूसरा बिम्सटेक आयुष अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मेलन और आरोग्य मेला अयोजित किया गया है. आयुष मंत्रालय भारत सरकार और आयुष निदेशालय, दिल्ली सरकार के समर्थन से इस मेले का आयोजन इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया है.
भारत सरकार की तरफ से पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को और अधिक लोकप्रिय बनाने और बिम्सटेक देशों के बीच एकीकरण के लिए आरोग्य मेला अयोजित किया गया है. इस मेले में बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार के महामहिम, थाईलैंड के आयुष निदेशक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत पांच आयुष परिषदों के महानिदेशक शामिल हुए.
ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आर्थिक सर्वेक्षण में बताया स्वास्थ्य और शिक्षा का लेखा-जोखा
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स का मुख्यालय कोलकाता में है. पूरे भारत में इसके कई कार्यालय हैं. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स पारंपरिक आयुष औषधीय प्रणालियों को बढ़ावा देने सहित विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करता है.