नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, करीब एक लाख 14 हजार मामलों के साथ दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. जिसको लेकर सरकार कई ठोस कदम उठा रही है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली में डीएम के आदेश के बाद इस भयानक बीमारी से बचने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
कर्मचारी लगातार चला रहे हैं अभियान
इसी कड़ी में महरौली क्षेत्र में कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए पल्स, बिल्ड प्रेसर चेक करना सिखाया. साथ ही मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लगातार हाथों को सेनेटाइज करना और धोने के बारे में बताया.