नई दिल्ली: बैंक उपभोक्ताओं में जागरुकता पैदा करने के लिए नजफगढ़ बाजार में एक शिविर का आयोजन किया गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में नजफगढ़ के व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों ने भी हिस्सा लिया.
धोखाधड़ी से बचने के बताए गए उपाए
नजफगढ़ में आयोजित इस शिविर में लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान होने वाली धोखाधड़ी और उससे बचने के उपाय के बारे में बताया गया. इसके साथ-साथ ये भी बताया कि अगर कोई उपभोक्ता बैंक से किसी मामले की शिकायत करता है और बैंक उसकी मदद नहीं करता तो फिर उस उपभोक्ता के पास क्या अधिकार हैं ? बता दें कि इस शिविर में नजफगढ़ बाजार के प्रतिनिधि के तौर पर हरेन्द्र सिंघल और बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि के तौर पर ब्रह्म प्रकाश सोलंकी मौजूद रहे.