नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में ऑटो और टैक्सी बंद रहेंगे. ऑटो टैक्सी यूनियनों ने कोरोना वयरस के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का समर्थन करते हुए यह ऐलान किया है.
22 मार्च को घरों में रहने की सलाह
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी और दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा का कहना है कि वह इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि इसके कहर को देखते हुए दिल्ली के हर नागरिक को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. इसी दिशा में 22 मार्च को घरों में रहने की सलाह दी गई है.
उन्होंने कहा कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. बहुत जरूरत के समय में सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है.