नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. देसी शराब से भरे एक तेज रफ्तार ऑटो ने वजीरपुर रिंग रोड पर पलट गया. इस हादसे में स्कूल जा रही दो स्कूली बच्चियां गंभीर रुप से घायल हो गयीं. घटना के बाद ऑटो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
घायल बच्चियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल बच्चियों तो इलाज के लिए शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है. अशोक विहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब से भरी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
ऑटो में भरी थी देसी शराब
घटना के बाद लोगों ने पलटी हुई ऑटो को देखा तो उसमें हरियाणा ब्रांड की देसी शराब भरी हुई थी. जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस को सूचना दी गई. अशोक विहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब से भरी गाड़ी को कब्जे में ले लिया. अशोक विहार एसएचओ ने अस्पताल जाकर बच्चियों का हाल जाना. फिलहाल अशोक विहार थाना पुलिस शराब से भरी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की तलाश कर रही है.
लोगों ने शराब में आग लगाने की कोशिश की
आम जनता ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आम लोगों की छोटी सी कमी पाए जाने पर बड़े-बड़े चालान काट दिये जाते हैं. तो गाड़ी शराब से भरी हुई गाड़ी रोड पर कैसे दौड़ रही है? कहीं ये काम पुलिस की मिलीभगत से तो नही किया जा रहा है. गुस्साए लोगों ने शराब की पेटियों में भी आग लगाने की कौशिश की.