ETV Bharat / city

चाहे जितना खर्च हो, की जाए कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा : अरविंद केजरीवाल - कश्मीरी पंडित की हत्या

कश्मीर में कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश आतंकियों को बख्शेगा नहीं. उन्होंने कहा कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद वहां रहने वाले सभी कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं. साथ ही कहा कि कश्मीरी पंडित शांति के साथ कश्मीर में रहना चाहते हैं, लेकिन इस हादसे के बाद वहां रहने वाले सभी कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं.

arvind kejriwal statement on kashmiri pandit after killing of kashmiri pandit in kashmir
arvind kejriwal statement on kashmiri pandit after killing of kashmiri pandit in kashmir
author img

By

Published : May 16, 2022, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : कश्मीर में कश्मीरी पंडित की हुई हत्या को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पूरा देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद वहां रहने वाले सभी कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं. साथ ही कहा कि कश्मीरी पंडित शांति के साथ कश्मीर में रहना चाहते हैं, लेकिन इस हादसे के बाद वहां रहने वाले सभी कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं.


वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हादसे पर नाराजगी जताने जब लोग प्रदर्शन कर रहे थे, तो उन्हें रोका गया घरों में ताला बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जिन भी अधिकारियों ने यह किया उन पर कार्रवाई की जाए. जब कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो वहां से बाहर रहने वाले कश्मीरी पंडित कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे भी यह मुमकिन हो, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की जाए. इसके लिए जितना खर्च हो किया जाए. साथ ही कहा कि प्रदर्शन करने वाले कश्मीरी पंडितों पर लाठी नहीं चलायी जाए, टियर गैस के गोले न दागे जाएं वे हमारे अपने हैं.

केजरीवाल ने केंद्र को कहा, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की जाए.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आतंकी और देश के दुश्मन समझ लें कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों की तरफ गलत इरादे से देखा तो उन्हें भारत बख्शेगा नहीं. आज देश के विभिन्न राज्यों में कश्मीरी पंडित बसे हुए हैं. दिल्ली में भी हैं. हम सभी को मिलकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी है. पूरा देश कश्मीरी पंडित भाई- बहनों के साथ खड़ा है.

नई दिल्ली : कश्मीर में कश्मीरी पंडित की हुई हत्या को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पूरा देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद वहां रहने वाले सभी कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं. साथ ही कहा कि कश्मीरी पंडित शांति के साथ कश्मीर में रहना चाहते हैं, लेकिन इस हादसे के बाद वहां रहने वाले सभी कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं.


वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हादसे पर नाराजगी जताने जब लोग प्रदर्शन कर रहे थे, तो उन्हें रोका गया घरों में ताला बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जिन भी अधिकारियों ने यह किया उन पर कार्रवाई की जाए. जब कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो वहां से बाहर रहने वाले कश्मीरी पंडित कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे भी यह मुमकिन हो, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की जाए. इसके लिए जितना खर्च हो किया जाए. साथ ही कहा कि प्रदर्शन करने वाले कश्मीरी पंडितों पर लाठी नहीं चलायी जाए, टियर गैस के गोले न दागे जाएं वे हमारे अपने हैं.

केजरीवाल ने केंद्र को कहा, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की जाए.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आतंकी और देश के दुश्मन समझ लें कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों की तरफ गलत इरादे से देखा तो उन्हें भारत बख्शेगा नहीं. आज देश के विभिन्न राज्यों में कश्मीरी पंडित बसे हुए हैं. दिल्ली में भी हैं. हम सभी को मिलकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी है. पूरा देश कश्मीरी पंडित भाई- बहनों के साथ खड़ा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.