ETV Bharat / city

दिल्ली में नहीं लगा रहे लॉकडाउन, सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल में स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं. बढ़ते कोविड-19 के चलते पाबंदियां लगाई जा रही हैं.

केजरीवाल
केजरीवाल
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल में स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं. बढ़ते कोविड-19 के चलते पाबंदियां लगाई जा रही हैं, लेकिन जैसे ही स्थिति नियंत्रण में होगी सभी पाबंदियों को हटा लिया जाएगा.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार और पूरी टीम के साथ कोविड-19 से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यहां पर अब तक 22 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अस्पताल है जिसने किसी भी गर्भवती महिला को कोविड-19 के दौरान उपचार करने से इनकार नहीं किया है.

दिल्ली में नहीं लगा रहे लॉकडाउन : CM केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा वेव काफी माइल्ड है. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में जो वेव आई थी. वह काफी खतरनाक थी. मौजूदा समय में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 136 मरीज कोरोना के भर्ती हैं. जिसमें से केवल छह मरीज ऐसे हैं जो केवल कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसमें 130 मरीज ऐसे हैं जो पहले से कई बीमारियों से ग्रसित हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में लगभग ढाई हजार के मरीज भर्ती हैं उनमें केवल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम होगी. साथ ही कहा कि लेकिन दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केस बढ़ रहे हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि अभी ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन नहीं ठीक हो जा रहे हैं. उन्हें अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है जरूरत पड़ी तो 37 हजार बेड और 10 हजार से अधिक आईसीयू बेड तैयार कर सकते हैं लेकिन अभी जरूरत नहीं पड़ी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस में होगा वर्क फ्रॉम होम, जानें और क्या लगी पाबंदियां


वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी जो भी पाबंदियां लगाई गई हैं वह फिलहाल की स्थिति और मजबूरी में लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन लगा देते हैं तो लोगों के रोजगार इससे प्रभावित होंगे. लेकिन अगर पाबंदियां ना लगाएं तो इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. लेकिन मैं सभी को आश्वस्त करता हूं जैसे ही स्थिति में सुधार होगा सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी. पर लॉकडाउन लगाने नहीं जा रहे हैं.

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जब यह पूछा गया कि पिक कब आएगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर कुछ कहना मुमकिन नहीं है. पिछले लगातार दो दिनों से 20,000 से अधिक केस संक्रमण दर 25 फ़ीसदी और 17 लोगों की मौत हो रही है. पर यह नहीं कहा जा सकता है कि केस नहीं बढ़ेंगे केस बढ़ भी सकते हैं. पर दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील करेंगे कि दिल्ली के अंदर केवल पाबंदियां लगाने से काम नहीं चलेगा जो पाबंदी दिल्ली में लगाई जा रही है वह दिल्ली - एनसीआर में भी लागू हो. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीडीएमए की मीटिंग में मौजूद केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने एनसीआर में भी पाबंदियों को लागू करवाने का आश्वासन दिया है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल में स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं. बढ़ते कोविड-19 के चलते पाबंदियां लगाई जा रही हैं, लेकिन जैसे ही स्थिति नियंत्रण में होगी सभी पाबंदियों को हटा लिया जाएगा.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार और पूरी टीम के साथ कोविड-19 से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यहां पर अब तक 22 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अस्पताल है जिसने किसी भी गर्भवती महिला को कोविड-19 के दौरान उपचार करने से इनकार नहीं किया है.

दिल्ली में नहीं लगा रहे लॉकडाउन : CM केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा वेव काफी माइल्ड है. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में जो वेव आई थी. वह काफी खतरनाक थी. मौजूदा समय में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 136 मरीज कोरोना के भर्ती हैं. जिसमें से केवल छह मरीज ऐसे हैं जो केवल कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसमें 130 मरीज ऐसे हैं जो पहले से कई बीमारियों से ग्रसित हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में लगभग ढाई हजार के मरीज भर्ती हैं उनमें केवल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम होगी. साथ ही कहा कि लेकिन दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केस बढ़ रहे हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि अभी ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन नहीं ठीक हो जा रहे हैं. उन्हें अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है जरूरत पड़ी तो 37 हजार बेड और 10 हजार से अधिक आईसीयू बेड तैयार कर सकते हैं लेकिन अभी जरूरत नहीं पड़ी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस में होगा वर्क फ्रॉम होम, जानें और क्या लगी पाबंदियां


वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी जो भी पाबंदियां लगाई गई हैं वह फिलहाल की स्थिति और मजबूरी में लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन लगा देते हैं तो लोगों के रोजगार इससे प्रभावित होंगे. लेकिन अगर पाबंदियां ना लगाएं तो इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. लेकिन मैं सभी को आश्वस्त करता हूं जैसे ही स्थिति में सुधार होगा सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी. पर लॉकडाउन लगाने नहीं जा रहे हैं.

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जब यह पूछा गया कि पिक कब आएगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर कुछ कहना मुमकिन नहीं है. पिछले लगातार दो दिनों से 20,000 से अधिक केस संक्रमण दर 25 फ़ीसदी और 17 लोगों की मौत हो रही है. पर यह नहीं कहा जा सकता है कि केस नहीं बढ़ेंगे केस बढ़ भी सकते हैं. पर दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील करेंगे कि दिल्ली के अंदर केवल पाबंदियां लगाने से काम नहीं चलेगा जो पाबंदी दिल्ली में लगाई जा रही है वह दिल्ली - एनसीआर में भी लागू हो. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीडीएमए की मीटिंग में मौजूद केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने एनसीआर में भी पाबंदियों को लागू करवाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.