ETV Bharat / city

एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के साइबर पुलिस टीम ने एयरलाइंस कंपनी में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से साइबर पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, दो भारतीय बैंक के डेबिट कार्ड और 57000 को फ्रीज किया है जो बैंक खातों में जमा थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगमोहन शर्मा निवासी राजस्थान भीलवाड़ा, अभिषेक वर्मा निवासी राजस्थान बूंदी शहर और पुरखाराम निवासी सुजानगढ़ चुरु राजस्थान के रूप में की गई है.


एडिशनल डीसीपी पवन कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता निवासी खिड़की एक्सटेंशन मालवीय नगर ने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें फेसबुक पेज पर एक रोजगार मेले की में एयरलाइंस कंपनी में नौकरियों के संबंध में एक विज्ञापन मिला शिकायतकर्ता ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और अज्ञात धोखेबाज द्वारा चार किस्तों में कुल 20,784 की धोखाधड़ी की गई. भुगतान के दौरान उस अज्ञात विज्ञापनदाता ने इंडिगो एयरलाइंस के नाम से बधाई पत्र और नियुक्ति पत्र भी भेजे. इस संबंध में साइबर थाना साउथ में एफआईआर दर्ज की गई. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने साइबर सेल इंस्पेक्टर अरुण वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई सुरेंद्र हेड कांस्टेबल रामबीर,तरुण कुमार और संदीप को शामिल किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी



जांच के दौरान टीम ने विभिन्न पहलुओं पर काम किया क्योंकि आरोपी व्यक्ति वीआईपी कॉल और सिम कार्ड और फर्जी पते के आधार पर प्राप्त बैंक खातों का उपयोग कर रहे थे. इसलिए उनका पता लगाना बहुत मुश्किल था. बैंक लेनदेन के उनके अन्य खातों की विस्तार से जांच की गई. उन्हें सत्यापित किया गया. कथित व्यक्तियों के बारे में सभी जानकारियां इकट्ठा की गई. टीम ने मामले के सभी उपलब्ध पहलुओं पर काम किया और आखिरकार टीम ने आरोपित व्यक्तियों का पता लगा लिया जो कि राजस्थान के भीलवाड़ा में एक संदिग्ध व्यक्ति की लोकेशन को ट्रेस किया गया.

तुरंत टीम राजस्थान के भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई और छापेमारी की गई. इस मामले में तीन आरोपी व्यक्ति जगमोहन शर्मा, अभिषेक वर्मा और पुरखाराम को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कहने पर अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए पांच मोबाइल फोन बैंक खातों से ठगी के पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल किए गए. सभी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढे़ं: महाराष्ट्र में बैठकर करता था दिल्ली-NCR में ठगी, गाजियाबाद में गिरफ्तार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के साइबर पुलिस टीम ने एयरलाइंस कंपनी में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से साइबर पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, दो भारतीय बैंक के डेबिट कार्ड और 57000 को फ्रीज किया है जो बैंक खातों में जमा थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगमोहन शर्मा निवासी राजस्थान भीलवाड़ा, अभिषेक वर्मा निवासी राजस्थान बूंदी शहर और पुरखाराम निवासी सुजानगढ़ चुरु राजस्थान के रूप में की गई है.


एडिशनल डीसीपी पवन कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता निवासी खिड़की एक्सटेंशन मालवीय नगर ने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें फेसबुक पेज पर एक रोजगार मेले की में एयरलाइंस कंपनी में नौकरियों के संबंध में एक विज्ञापन मिला शिकायतकर्ता ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और अज्ञात धोखेबाज द्वारा चार किस्तों में कुल 20,784 की धोखाधड़ी की गई. भुगतान के दौरान उस अज्ञात विज्ञापनदाता ने इंडिगो एयरलाइंस के नाम से बधाई पत्र और नियुक्ति पत्र भी भेजे. इस संबंध में साइबर थाना साउथ में एफआईआर दर्ज की गई. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने साइबर सेल इंस्पेक्टर अरुण वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई सुरेंद्र हेड कांस्टेबल रामबीर,तरुण कुमार और संदीप को शामिल किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी



जांच के दौरान टीम ने विभिन्न पहलुओं पर काम किया क्योंकि आरोपी व्यक्ति वीआईपी कॉल और सिम कार्ड और फर्जी पते के आधार पर प्राप्त बैंक खातों का उपयोग कर रहे थे. इसलिए उनका पता लगाना बहुत मुश्किल था. बैंक लेनदेन के उनके अन्य खातों की विस्तार से जांच की गई. उन्हें सत्यापित किया गया. कथित व्यक्तियों के बारे में सभी जानकारियां इकट्ठा की गई. टीम ने मामले के सभी उपलब्ध पहलुओं पर काम किया और आखिरकार टीम ने आरोपित व्यक्तियों का पता लगा लिया जो कि राजस्थान के भीलवाड़ा में एक संदिग्ध व्यक्ति की लोकेशन को ट्रेस किया गया.

तुरंत टीम राजस्थान के भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई और छापेमारी की गई. इस मामले में तीन आरोपी व्यक्ति जगमोहन शर्मा, अभिषेक वर्मा और पुरखाराम को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कहने पर अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए पांच मोबाइल फोन बैंक खातों से ठगी के पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल किए गए. सभी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढे़ं: महाराष्ट्र में बैठकर करता था दिल्ली-NCR में ठगी, गाजियाबाद में गिरफ्तार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.