नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने एक इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पहचान नाजिम के रूप में हुई है. इसका शूटआउट/मर्डर के साथ आर्म्स के मामले में दिल्ली पुलिस को तलाश थी. उसके पास से पुलिस ने सिंगल शॉट का पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.
स्पेशल सेल के साउथ रेंज के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार, पवन कुमार की टीम ने हापुड़ के रहने वाले आर्म्स सप्लायर को ट्रैक करने में कामयाबी पाई है. यह गाजीपुर इलाके में किसी से मिलने के लिए रात में आया था. पुलिस को तीन महीने से उसकी अमर कॉलोनी के मामले में तलाश थी. आरोप है कि वह ऑटो ड्राइवर राहुल की हत्या करवाने के मामले में शामिल था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : गोगी हत्या मामले में वांटेड नीरज बवाना का शूटर नवीन भांजा गिरफ्तार
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि 31 अक्टूबर की देर रात अमर कॉलोनी इलाके में राहुल नाम के ड्राइवर को गोली मार दी गई थी. नाजीम ने ही उन बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराया था. उस मामले में बाकी आरोपी पहले ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी.