ETV Bharat / city

निर्भया केस के वकील बोले, शबनम को बरेली जेल ट्रांसफर करना मानवाधिकार का उल्लंघन - एपी सिंह बोले मानवाधिकार का उल्लंघन

एपी सिंह ने कहा कि शबनम की रामपुर जेल में कोई शिकायत नहीं थी. उसका वहां जेल में मन लग गया था. ऐसे में केवल इस आरोप पर कि कुछ जेल कर्मचारियों ने उसका फोटो खींच लिया उसे ट्रांसफर करना गलत है.

ap singh said transfer of shabanam to other jail is against of human rights
वकील एपी सिंह ने कहा, शबनम को बरेली जेल ट्रांसफर करना मानवाधिकार का उल्लंघन है.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:54 PM IST

नई दिल्ली: अमरोहा के बावनखेड़ी में 2008 में अपने ही परिवार के सात लोगों की निर्मम हत्या की दोषी शबनम को रामपुर की जेल से बरेली जेल में ट्रांसफर करने को वकील एपी सिंह ने मूल अधिकार का हनन बताया है. उन्होंने एमनेस्टी इंटरनेशनल से इस मामले पर ध्यान देने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें:-संबित पात्रा का तंज-कांग्रेस का आईएसएफ के साथ गठबंधन नहीं ठगबंधन है

ये भी पढ़ें:-दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 से 16 मार्च के बीच होगा

जेल से ट्रांसफर करना गलत

एपी सिंह ने कहा कि शबनम की रामपुर की जेल में कोई शिकायत नहीं थी. उसका वहां जेल में मन लग गया था. ऐसे में केवल इस आरोप पर कि कुछ जेल कर्मचारियों ने उसका फोटो खींच लिया, उसकी वीडियो बनाई गई के आधार पर उसे ट्रांसफर करना गलत है.

सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं मालूम

एपी सिंह ने कहा कि हमारे देश में सोशल मीडिया का उपयोग और दुरुपयोग लोगों को मालूम नहीं है. उसका वीडियो डालने भर से बरेली जेल में ट्रांसफर करना उसके साथ मानसिक अत्याचार है. उन्होंने कहा कि शबनम जीवन और मौत की पतली डोर के बीच जी रही है. ऐसे में उसके साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है.

निर्भया के दोषियों के वकील

बता दें कि एपी सिंह वही वकील हैं, जिन्होंने निर्भया मामले के दोषियों की फांसी की सजा टालने के लिए अंतिम समय तक कोशिश की थी. हाल ही में एपी सिंह ने देश में फांसी की सजा को खत्म करने की मांग की थी.

नई दिल्ली: अमरोहा के बावनखेड़ी में 2008 में अपने ही परिवार के सात लोगों की निर्मम हत्या की दोषी शबनम को रामपुर की जेल से बरेली जेल में ट्रांसफर करने को वकील एपी सिंह ने मूल अधिकार का हनन बताया है. उन्होंने एमनेस्टी इंटरनेशनल से इस मामले पर ध्यान देने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें:-संबित पात्रा का तंज-कांग्रेस का आईएसएफ के साथ गठबंधन नहीं ठगबंधन है

ये भी पढ़ें:-दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 से 16 मार्च के बीच होगा

जेल से ट्रांसफर करना गलत

एपी सिंह ने कहा कि शबनम की रामपुर की जेल में कोई शिकायत नहीं थी. उसका वहां जेल में मन लग गया था. ऐसे में केवल इस आरोप पर कि कुछ जेल कर्मचारियों ने उसका फोटो खींच लिया, उसकी वीडियो बनाई गई के आधार पर उसे ट्रांसफर करना गलत है.

सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं मालूम

एपी सिंह ने कहा कि हमारे देश में सोशल मीडिया का उपयोग और दुरुपयोग लोगों को मालूम नहीं है. उसका वीडियो डालने भर से बरेली जेल में ट्रांसफर करना उसके साथ मानसिक अत्याचार है. उन्होंने कहा कि शबनम जीवन और मौत की पतली डोर के बीच जी रही है. ऐसे में उसके साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है.

निर्भया के दोषियों के वकील

बता दें कि एपी सिंह वही वकील हैं, जिन्होंने निर्भया मामले के दोषियों की फांसी की सजा टालने के लिए अंतिम समय तक कोशिश की थी. हाल ही में एपी सिंह ने देश में फांसी की सजा को खत्म करने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.