नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. इसी कड़ी में मशहूर रैपर एपी ढिल्लों के म्यूजिक शो (AP Dhillon Music Show) कार्यक्रम को एसडीएम वसंत कुंज के द्वारा रद्द करने का आदेश जारी किया गया है.
मशहूर रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon Music Show) का आज रात एरोसिटी में स्थित अंदाज होटल में म्यूजिक शो कार्यक्रम होना था. इसमें अनुमान लगाया जा रहा था कि कार्यक्रम में 400 से 500 लोग शामिल होंगे. लोगों की इतनी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें : इन चार बड़े निजी अस्पतालों में भी किया जाएगा ओमीक्रोन का इलाज
कार्यक्रम को रद्द करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 का हवाला दिया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अगर इसके बावजूद भी नियमों का उल्लंघन होते हुए पाया गया तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 69 मामले सामने आए थे. जबकि दिल्ली में फिलहाल ओमीक्रोन (Omicron in Delhi) के 22 केस सामने आ चुके हैं.