नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक और युवती सीएए के विरोध में नारे लगाते हुए चल रहे हैं. यह वीडियो मैजेंटा लाइन मेट्रो का बताया जा रहा है. फिलहाल डीएमआरसी का कहना है कि उनके पास इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. वह इस वीडियो की जांच करवा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार इस वीडियो में 6 से 7 युवक-युवती नारे लगाते हुए मेट्रो में जा रहे हैं. वह सीएए और एनआरसी को वापस करने की मांग के नारे लगा रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री के खिलाफ भी नारे लगा रहे हैं. इस दौरान पास में ही कोई शख्स उनकी वीडियो बना रहा है. मेट्रो में हो रही इस नारेबाजी को लेकर इसके आसपास कोई विरोध नहीं जता रहा है. जिस तरह से वह नारेबाजी कर रहे हैं, उससे वह छात्र लग रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी डीएमआरसी के पास भी पहुंची.
वीडियो को लेकर जांच जारी
डीएमआरसी का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह वीडियो कुछ दिन पुराना लग रहा है और यह वीडियो मैजेंटा लाइन का हो सकता है. लेकिन अभी स्पष्ट तौर पर इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. इसे लेकर फिलहाल जांच की जा रही है.