नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) ने शैक्षणिक सत्र 21 - 22 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) की तारीख घोषित कर दी है. स्नातक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त से शुरू होगी. यह परीक्षा तीन पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक BJMC के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को सुबह 8 से 10:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. बी.एड के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को दोपहर की शिफ्ट में यानी 12:30 से 3 तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा BCA की परीक्षा भी 28 अगस्त को ही आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा तीसरी शिफ्ट यानी 5 से 7:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
वहीं BBA के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 10:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 3:00 बजे तक होगी. इसके अलावा B com ऑनर्स के लिए प्रवेश परीक्षा भी 29 अगस्त को ही आयोजित की जाएगी लेकिन यह परीक्षा तीसरी शिफ्ट यानी 5 से 7:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को परीक्षा व अन्य दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए IP यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in को लगातार देखने के लिए सलाह दी है. साथ ही कहा है कि परीक्षार्थियों को SMS के जरिए परीक्षा केंद्र और अन्य जानकारी जल्द ही दी जाएगी. बता दें कि प्रवेश परीक्षा नई दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जयपुर, चेन्नई, गुवाहाटी, लखनऊ, मुंबई और नवी मुंबई में आयोजित की जाएगी.