नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि दिल्ली में कलर कोडेड स्टीकर के लिए वाहन मालिकों से सिर्फ 12 रुपये 15 पैसे वसूले जाने का दिशानिर्देश दिल्ली सरकार को जारी किया जाए.
12 रुपये 15 पैसे लेने का प्रावधान
याचिका में कहा गया है कि थर्ड रजिस्ट्रेशन प्लेट कलर कोडेड स्टीकर लगाने के लिए केवल 12 रुपए 15 पैसे लेने का प्रावधान है. याचिका में कहा गया है कि कलर कोडेड स्टीकर लगाने के लिए निजी वेंडर्स की ओर से वाहन मालिकों से वसूली गई रकम का एक खाते में लेखा-जोखा रखा जाए. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार निजी वेंडर्स को गलत तरीके से लाभ पहुंचा रही है. याचिका में कहा गया है कि इस मामले में करीब 350 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है.
कलर कोडेड स्टीकर लगाना अनिवार्य किया गया
बता दें कि दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर नहीं लगाने वाले वाहन मालिकों पर पांच से दस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. कलर कोडेड स्टीकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुपालना में लगाया जा रहा है.