ETV Bharat / city

चांदनी चौक में हुआ प्राचीन हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - Hanuman temple reconstructed at Chandni Chowk

चांदनी चौक में आज सुबह चांदनी चौक में एकाएक हनुमान मंदिर की पुन स्थापना की गई. वहीं मेयर जयप्रकाश ने चांदनी चौक में पुनर्निर्माण किए गए प्राचीन हनुमान मंदिर में ना सिर्फ बजरंगबली के दर्शन किए बल्कि पूजा पाठ भी की.

ancient Hanuman temple reconstructed at Chandni Chowk
चांदनी चौक में हुआ प्राचीन हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में कुछ महीने पहले सौंदर्यीकरण के नाम पर मूर्ती हटाने के बाद तोड़े गए प्राचीन हनुमान मंदिर को लेकर जमकर बवाल हुआ था. इसी बीच चांदनी चौक में आज सुबह चांदनी चौक में एकाएक हनुमान मंदिर की दोबारा स्थापना की गई है. मंदिर का निर्माण रातों-रात एकाएक करवा दिया गया है. बजरंगबली के लिए विशेष तौर पर स्टील की मोटी चादर का भवन तैयार करवाया गया है.

प्राचीन हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण

पढ़ें- कोलकाता : भाजयुमो नेता पामेला गोस्वामी कोकीन के साथ गिरफ्तार

इस मंदिर की लंबाई लगभग साड़े 3 मीटर है और इस मंदिर को चांदनी चौक मेन मार्केट में सेंट्रल व्रज के अंदर स्थापित किया गया है. हालांकि हनुमान मंदिर को अपने पहले की जगह से थोड़ी दूर पर स्थापित किया गया है, लेकिन आज सुबह से ही जब से हनुमान मंदिर के स्थापित होने की खबर सामने आई है तब से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन के लिए उमड़ रही है.

पढ़ें- चढूनी की लोगों से अपील दिल्ली पुलिस आए तो उनको ही गिरफ्तार कर लो

दिल्ली पुलिस ने की मंदिर के सेवादारों से पूछताछ


चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण की खबर जैसे ही मीडिया में सबके सामने आई उसके बाद तुरंत ही दोपहर तकरीबन 12:00 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी मंदिर पर आए और उन्होंने मंदिर की सेवा में लगे सेवादारों से ना सिर्फ बातचीत की बल्कि यह भी पूछा कि मंदिर किसकी इजाजत से बनाया गया है.

साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि अगर मंदिर के खिलाफ शिकायत की जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल राम भक्तों के जयकारों और जय श्री राम की गूंजती आवाज के बीच दिल्ली पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा, लेकिन मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा के इंतजाम दिल्ली पुलिस के द्वारा बढ़ा दिए गए हैं.

पढ़ें- सौतेली मां ने 8 साल के बच्चे को बुरी तरह पीटा, दिल्ली महिला आयोग ने किया रेस्क्यू



प्रशासन और दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल


दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर का निर्माण रातों-रात हो जाने के बाद अब प्रशासन और दिल्ली पुलिस के ऊपर भी कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मंदिर का निर्माण रात में होता रहा और कैसे दिल्ली पुलिस और प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं लगी.

सूत्रों के मुताबिक मंदिर निर्माण में स्थानीय लोगों के साथ-साथ राम भक्तों और कुछ स्थानीय नेताओं का भी योगदान है.

पढ़ें- टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं



श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ


दोपहर तकरीबन 1:00 बजे नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने चांदनी चौक में पुनर्निर्माण किए गए प्राचीन हनुमान मंदिर में ना सिर्फ बजरंगबली के दर्शन किए बल्कि पूजा पाठ भी की. जिसके बाद मेयर जयप्रकाश ने राम भक्तों और हनुमान भक्तों के साथ मिलकर चांदनी चौक में सेंट्रल व्रज पर बने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि मंदिर के पुनर्निर्माण से स्थानीय लोग और व्यापारियों में जो उत्साह और उमंग है वह वापस लौट आया है लोग खुश हैं.

चांदनी चौक का यह प्राचीन हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक है और अब इसके पुनर्निर्माण के साथ ही श्रद्धालुओं के मन को जो पहले हनुमान मंदिर के तोड़े जाने से ठेस पहुंची थी वह खत्म हो गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में कुछ महीने पहले सौंदर्यीकरण के नाम पर मूर्ती हटाने के बाद तोड़े गए प्राचीन हनुमान मंदिर को लेकर जमकर बवाल हुआ था. इसी बीच चांदनी चौक में आज सुबह चांदनी चौक में एकाएक हनुमान मंदिर की दोबारा स्थापना की गई है. मंदिर का निर्माण रातों-रात एकाएक करवा दिया गया है. बजरंगबली के लिए विशेष तौर पर स्टील की मोटी चादर का भवन तैयार करवाया गया है.

प्राचीन हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण

पढ़ें- कोलकाता : भाजयुमो नेता पामेला गोस्वामी कोकीन के साथ गिरफ्तार

इस मंदिर की लंबाई लगभग साड़े 3 मीटर है और इस मंदिर को चांदनी चौक मेन मार्केट में सेंट्रल व्रज के अंदर स्थापित किया गया है. हालांकि हनुमान मंदिर को अपने पहले की जगह से थोड़ी दूर पर स्थापित किया गया है, लेकिन आज सुबह से ही जब से हनुमान मंदिर के स्थापित होने की खबर सामने आई है तब से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन के लिए उमड़ रही है.

पढ़ें- चढूनी की लोगों से अपील दिल्ली पुलिस आए तो उनको ही गिरफ्तार कर लो

दिल्ली पुलिस ने की मंदिर के सेवादारों से पूछताछ


चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण की खबर जैसे ही मीडिया में सबके सामने आई उसके बाद तुरंत ही दोपहर तकरीबन 12:00 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी मंदिर पर आए और उन्होंने मंदिर की सेवा में लगे सेवादारों से ना सिर्फ बातचीत की बल्कि यह भी पूछा कि मंदिर किसकी इजाजत से बनाया गया है.

साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि अगर मंदिर के खिलाफ शिकायत की जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल राम भक्तों के जयकारों और जय श्री राम की गूंजती आवाज के बीच दिल्ली पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा, लेकिन मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा के इंतजाम दिल्ली पुलिस के द्वारा बढ़ा दिए गए हैं.

पढ़ें- सौतेली मां ने 8 साल के बच्चे को बुरी तरह पीटा, दिल्ली महिला आयोग ने किया रेस्क्यू



प्रशासन और दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल


दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर का निर्माण रातों-रात हो जाने के बाद अब प्रशासन और दिल्ली पुलिस के ऊपर भी कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मंदिर का निर्माण रात में होता रहा और कैसे दिल्ली पुलिस और प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं लगी.

सूत्रों के मुताबिक मंदिर निर्माण में स्थानीय लोगों के साथ-साथ राम भक्तों और कुछ स्थानीय नेताओं का भी योगदान है.

पढ़ें- टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं



श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ


दोपहर तकरीबन 1:00 बजे नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने चांदनी चौक में पुनर्निर्माण किए गए प्राचीन हनुमान मंदिर में ना सिर्फ बजरंगबली के दर्शन किए बल्कि पूजा पाठ भी की. जिसके बाद मेयर जयप्रकाश ने राम भक्तों और हनुमान भक्तों के साथ मिलकर चांदनी चौक में सेंट्रल व्रज पर बने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि मंदिर के पुनर्निर्माण से स्थानीय लोग और व्यापारियों में जो उत्साह और उमंग है वह वापस लौट आया है लोग खुश हैं.

चांदनी चौक का यह प्राचीन हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक है और अब इसके पुनर्निर्माण के साथ ही श्रद्धालुओं के मन को जो पहले हनुमान मंदिर के तोड़े जाने से ठेस पहुंची थी वह खत्म हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.