ETV Bharat / city

गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह - मन में बापू

पूरा देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश भाजपा ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है. पूरा देश बापू की 150वीं जयंती को धूमधाम से मना रहा है. दिल्ली में प्रदेश भाजपा ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत
इसकी शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरी दिल्ली के हैदरपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित कर करेंगे. इसके बाद स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर पदयात्रा करेंगे और गांधी मेले का अवलोकन करेंगे.

महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ
प्रदेश भाजपा गांधी संकल्प यात्रा 'मन में बापू' के आदर्श वाक्य पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. जो गांधीजी के जीवन मूल्यों और उनके दिए गए स्वच्छता के संदेश को आंदोलन बनाने के उद्देश्यों पर आधारित होगी. जो सभी 14 जिलों और 280 मंडलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा 'मन में बापू' कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर 2 अक्टूबर से शुरू होकर 30 जनवरी 2020 तक चलेगा.

गृहमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधित
उन्होंने कहा कि बापू के संदेश को जनमानस को अपने मन में उतार लेना चाहिए. उन्होंने जिस तरह समाज के सबसे निचले तबके को ध्यान में रखकर काम किया. सब वैसा ही सोचें तो देश में राम राज स्थापित हो सकता है.
हैदरपुर के जिस रामलीला ग्राउंड में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधी जी की जयंती पर जनसभा को संबोधित करेंगे, उस मौके पर प्रदेश भाजपा के तमाम लोग मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी दिल्ली के इंडिया गेट पर स्वच्छता अभियान और पीएम मोदी के आह्वान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध करने के अभियान को शुरुआत करेंगे.
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा नजफगढ़ के खैरा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और संकल्प यात्रा में शामिल होकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे. पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद होंगे.

सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान की शुरुआत
इसी तरह केंद्रीय मंत्री तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर चुना मंडी कीर्ति नगर में, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन छतरपुर में, सांसद मीनाक्षी लेखी बाल्मीकि बस्ती गोल मार्केट में, रमेश बिधूड़ी जैतपुर में, गौतम गंभीर लक्ष्मी नगर में जनसभा को संबोधित कर स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे.
बता दें कि गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने की लोगों से अपील की जाएगी. इसके साथ ही आज से ठीक 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. उस अभियान को भी मजबूत तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा.

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है. पूरा देश बापू की 150वीं जयंती को धूमधाम से मना रहा है. दिल्ली में प्रदेश भाजपा ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत
इसकी शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरी दिल्ली के हैदरपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित कर करेंगे. इसके बाद स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर पदयात्रा करेंगे और गांधी मेले का अवलोकन करेंगे.

महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ
प्रदेश भाजपा गांधी संकल्प यात्रा 'मन में बापू' के आदर्श वाक्य पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. जो गांधीजी के जीवन मूल्यों और उनके दिए गए स्वच्छता के संदेश को आंदोलन बनाने के उद्देश्यों पर आधारित होगी. जो सभी 14 जिलों और 280 मंडलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा 'मन में बापू' कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर 2 अक्टूबर से शुरू होकर 30 जनवरी 2020 तक चलेगा.

गृहमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधित
उन्होंने कहा कि बापू के संदेश को जनमानस को अपने मन में उतार लेना चाहिए. उन्होंने जिस तरह समाज के सबसे निचले तबके को ध्यान में रखकर काम किया. सब वैसा ही सोचें तो देश में राम राज स्थापित हो सकता है.
हैदरपुर के जिस रामलीला ग्राउंड में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधी जी की जयंती पर जनसभा को संबोधित करेंगे, उस मौके पर प्रदेश भाजपा के तमाम लोग मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी दिल्ली के इंडिया गेट पर स्वच्छता अभियान और पीएम मोदी के आह्वान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध करने के अभियान को शुरुआत करेंगे.
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा नजफगढ़ के खैरा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और संकल्प यात्रा में शामिल होकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे. पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद होंगे.

सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान की शुरुआत
इसी तरह केंद्रीय मंत्री तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर चुना मंडी कीर्ति नगर में, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन छतरपुर में, सांसद मीनाक्षी लेखी बाल्मीकि बस्ती गोल मार्केट में, रमेश बिधूड़ी जैतपुर में, गौतम गंभीर लक्ष्मी नगर में जनसभा को संबोधित कर स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे.
बता दें कि गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने की लोगों से अपील की जाएगी. इसके साथ ही आज से ठीक 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. उस अभियान को भी मजबूत तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा.

Intro:नई दिल्ली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती है. पूरा देश बापू की 150वीं जयंती को धूमधाम से मना रहा है. राजधानी दिल्ली में प्रदेश भाजपा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तरी दिल्ली के हैदरपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित कर करेंगे. इसके बाद स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर पदयात्रा करेंगे और गांधी मेले का अवलोकन करेंगे.


Body:प्रदेश भाजपा गांधी संकल्प यात्रा "मन में बापू" के आदर्श वाक्य पर आधारित गांधीजी के जीवन मूल्यों व उनके द्वारा दिए गए स्वच्छता के संदेश को आंदोलन बनाने के उद्देश्य से सभी 14 जिलों व 280 मंडलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा मन में बापू कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर 2 अक्टूबर से शुरू होकर 30 जनवरी 2020 तक चलेगा. उन्होंने कहा कि बापू के संदेह हर जनमानस को अपने मन में उतार लेनी चाहिए. उन्होंने जिस तरह समाज के सबसे निचले तबके को ध्यान में रखकर कोई भी काम किया, सब वैसा ही सोचे तो देश में राम राज स्थापित हो सकता है. हैदरपुर के जिस रामलीला ग्राउंड में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधी जी की जयंती पर जनसभा को संबोधित करेंगे, उस मौके पर प्रदेश भाजपा के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी दिल्ली के इंडिया गेट पर स्वच्छता अभियान तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध करने के अभियान को शुरुआत करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा नजफगढ़ के खैरा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और संकल्प यात्रा में शामिल होकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे. वहां पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद होंगे.

इसी तरह केंद्रीय मंत्री तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए प्रकाश जावेडकर चुना मंडी कीर्ति नगर में, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन छतरपुर में, सांसद मीनाक्षी लेखी बाल्मीकि बस्ती गोल मार्केट में, रमेश बिधूड़ी जैतपुर में, गौतम गंभीर लक्ष्मी नगर में जनसभा को संबोधित कर स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे.


Conclusion:बता दें कि गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस बार सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने की लोगों से अपील की जाएगी. इसके साथ ही आज से ठीक 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी उस अभियान को भी मजबूत तरीके से आगे बढाया जाएगा.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.