ETV Bharat / city

कोरोना मरीज से 5 KM के एंबुलेंस चालक ने मांगे 6 हजार, गिरफ्तार - भारत नगर पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया

भारत नगर थाना पुलिस ने कोरोना मरीज को ले जाने के लिए जरूरत से ज्यादा पैसे मांगने वाले एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. वह 5 किलोमीटर के लिए छह हजार रुपये मांग रहा था.

Ambulance driver arrested for demanding six thousand rupees in Delhi
कोरोना मरीज से 5 KM के एंबुलेंस चालक ने मांगे 6 हजार, गिरफ्तार
author img

By

Published : May 5, 2021, 10:07 PM IST

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो लोगों की जरूरत का फायदा उठाकर, मोटी कमाई कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके से भी सामने आया. जहां एक एंबुलेंस के ड्राइवर ने कोरोना वायरस से ग्रसित एक व्यक्ति को ले जाने के लिए महज पांच किलोमीटर के छह हजार रुपये मांगे. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया.

receipt
रसीद

दरअसल, भारत नगर थाने के एएसआई रविंदर और कांस्टेबल मनमोहन इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. जब वह दीपचंद बंधु अस्पताल के पास पहुंचे, तो उनको जानकारी मिली कि एक एंबुलेंस का ड्राइवर कोरोना मरीज को दीपचंद बंधु से शालीमार बाग फॉर्टिस हॉस्पिटल ले जाने के लिए छह हजार रुपये मांग रहा है. पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन तेज करने के बाद पूरी तसल्ली की. पूछताछ करने के बाद, जब पुलिस के हाथ ट्रांसपोर्ट के 6,000 रुपये की रसीद लगी, तो इसी फैक्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है. पुलिस ने उसकी एंबुलेंस भी जब्त कर ली है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली: संक्रमण दर लॉकडाउन में अब तक सबसे न्यूनतम, 24 घंटे में 311 मौतें

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो लोगों की जरूरत का फायदा उठाकर, मोटी कमाई कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके से भी सामने आया. जहां एक एंबुलेंस के ड्राइवर ने कोरोना वायरस से ग्रसित एक व्यक्ति को ले जाने के लिए महज पांच किलोमीटर के छह हजार रुपये मांगे. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया.

receipt
रसीद

दरअसल, भारत नगर थाने के एएसआई रविंदर और कांस्टेबल मनमोहन इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. जब वह दीपचंद बंधु अस्पताल के पास पहुंचे, तो उनको जानकारी मिली कि एक एंबुलेंस का ड्राइवर कोरोना मरीज को दीपचंद बंधु से शालीमार बाग फॉर्टिस हॉस्पिटल ले जाने के लिए छह हजार रुपये मांग रहा है. पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन तेज करने के बाद पूरी तसल्ली की. पूछताछ करने के बाद, जब पुलिस के हाथ ट्रांसपोर्ट के 6,000 रुपये की रसीद लगी, तो इसी फैक्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है. पुलिस ने उसकी एंबुलेंस भी जब्त कर ली है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली: संक्रमण दर लॉकडाउन में अब तक सबसे न्यूनतम, 24 घंटे में 311 मौतें

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.