ETV Bharat / city

कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर भी पुलिस सतर्क - चिकनगुनिया

कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर भी पुलिस सतर्क नजर आ रही है. वेस्ट जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस दवा का छिड़काव करा रही है.

police alert on dengue, malaria and chikungunya
दवाओं का छिड़काव शुरू
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच दिल्ली में मानसून आने के बाद जलजमाव होना भी शुरू हो गया है. जिसके कारण डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के भी फैलने के आसार पैदा हो रहे हैं.

दवाओं का छिड़काव शुरू

ऐसे में दिल्ली पुलिस अपने जवानों को कोरोना से सुरक्षित रखने के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की बीमारी से बचाने के लिए लगातार उपाय कर रही है. इसी क्रम वेस्ट जिला पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि वहां मच्छर पैदा ना हो सकें. सफाई कर्मियों द्वारा थानों में लगे गमले, कुलर और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए रखे गए बर्तन में दवा का छिड़काव किया जा रहा है.


वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने बताया कि मानसून का सीजन शुरू होने के बाद जिला पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि वेस्ट जिले के विभिन्न थानों में पानी का भराव हो रहा है. जिसके बाद सभी थाने के एसएचओ को यह निर्देश दिए गए थे, वह लोग अपने अपने थाने में जलभराव ना होने दें. इसके अलावा जिला पुलिस की ओर से सभी थानों में फॉगिंग और स्प्रिंग का काम भी किया जा रहा है. जिससे कि मच्छर पैदा ना हो सकें.

एडिशनल डीसीपी के अनुसार यह सिर्फ थानों में ही नहीं बल्कि जिले में स्थित सभी पुलिस पोस्ट पर भी किया जा रहा है. ताकि वेस्ट जिला पुलिस के सभी कर्मी कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारी से भी सुरक्षित रह सकें.

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच दिल्ली में मानसून आने के बाद जलजमाव होना भी शुरू हो गया है. जिसके कारण डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के भी फैलने के आसार पैदा हो रहे हैं.

दवाओं का छिड़काव शुरू

ऐसे में दिल्ली पुलिस अपने जवानों को कोरोना से सुरक्षित रखने के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की बीमारी से बचाने के लिए लगातार उपाय कर रही है. इसी क्रम वेस्ट जिला पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि वहां मच्छर पैदा ना हो सकें. सफाई कर्मियों द्वारा थानों में लगे गमले, कुलर और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए रखे गए बर्तन में दवा का छिड़काव किया जा रहा है.


वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने बताया कि मानसून का सीजन शुरू होने के बाद जिला पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि वेस्ट जिले के विभिन्न थानों में पानी का भराव हो रहा है. जिसके बाद सभी थाने के एसएचओ को यह निर्देश दिए गए थे, वह लोग अपने अपने थाने में जलभराव ना होने दें. इसके अलावा जिला पुलिस की ओर से सभी थानों में फॉगिंग और स्प्रिंग का काम भी किया जा रहा है. जिससे कि मच्छर पैदा ना हो सकें.

एडिशनल डीसीपी के अनुसार यह सिर्फ थानों में ही नहीं बल्कि जिले में स्थित सभी पुलिस पोस्ट पर भी किया जा रहा है. ताकि वेस्ट जिला पुलिस के सभी कर्मी कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारी से भी सुरक्षित रह सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.