नई दिल्ली: चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा अपनी ही पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगी.
लंबे समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ
दिल्ली विधान सभा चुनाव होने में चंद महीने बाकी हैं. लेकिन, काफी समय से चांदनी चौक विधानसभा सीट को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. चूंकि विधायक अलका लांबा लंबे समय से अपनी ही पार्टी के नेताओं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रही हैं. इससे लांबा के बागी तेवर सभी को साफ तौर पर नज़र आ रहे हैं.
जनता को साथ लेकर करेंगी घेराव
अलका लांबा ने अपने ट्वीट में कहा है दिल्ली सरकार के वायदे के अनुसार मेरी विधानसभा में 2000 सीसीटीवी लगने थे. 14 जुलाई को मैंने जनता से वायदे के अनुसार पहला कैमरा लगाया. उसके बाद से आज तक दूसरा कैमरा नहीं लगने दिया गया है.
अगर जल्द कैमरे लगाने का काम शुरू नहीं किया गया तो मैं अपनी जनता के साथ 10 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव करूंगी.
-
दिल्ली सरकार के वायदे अनुसार मेरी विधानसभा में 2000 CCTV लगने थे,
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
14 जुलाई को मैंने जनता से वायदे के अनुसार पहला कैमरा लगाया,उसके बाद से आज तक दूसरा कैमरा नही लगने दिया गया,
अगर जल्द कैमरे लगाने का काम शुरू नही किया गया तो मैं अपनी जनता के साथ 10अगस्त को CM के घर का घेराव करुँगी। pic.twitter.com/e60kqffIog
">दिल्ली सरकार के वायदे अनुसार मेरी विधानसभा में 2000 CCTV लगने थे,
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 6, 2019
14 जुलाई को मैंने जनता से वायदे के अनुसार पहला कैमरा लगाया,उसके बाद से आज तक दूसरा कैमरा नही लगने दिया गया,
अगर जल्द कैमरे लगाने का काम शुरू नही किया गया तो मैं अपनी जनता के साथ 10अगस्त को CM के घर का घेराव करुँगी। pic.twitter.com/e60kqffIogदिल्ली सरकार के वायदे अनुसार मेरी विधानसभा में 2000 CCTV लगने थे,
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 6, 2019
14 जुलाई को मैंने जनता से वायदे के अनुसार पहला कैमरा लगाया,उसके बाद से आज तक दूसरा कैमरा नही लगने दिया गया,
अगर जल्द कैमरे लगाने का काम शुरू नही किया गया तो मैं अपनी जनता के साथ 10अगस्त को CM के घर का घेराव करुँगी। pic.twitter.com/e60kqffIog
'आप ठीक बीजेपी जैसा कर रहे हैं'
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि अरविंद केजरीवाल 14 मई 2018 का दिन आपको याद ही होगा. जब उपराज्यपाल ने कैमरों की फाइलें रोकी थीं. तब मैं आपके साथ धरने पर बैठी थी.
आज आप भी मेरी विधानसभा के कैमरे रुकवा कर ठीक वैसा ही कर रहे हैं जैसा बीजेपी ने किया था. मेरे पास भी जब कोई रास्ता नहीं बचेगा तो मुझे आप का घेराव करना पड़ेगा.
-
@ArvindKejriwal 14मई 2018का दिन आप को याद ही होगा, जब @LtGovDelhi ने कैमरों की फाइलें रोकी थी,तब मैं भी आप के साथ धरने पर बैठी थी
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज आप भी मेरी विधानसभा के कैमरे रुकवा कर ठीक वैसे ही कर रहे है जैसा BJPने किया था
मेरे पास भी जब कोई रास्ता नही बचेगा तो मुझे आप का घेराव करना पड़ेगा। pic.twitter.com/AcQTJXXIJc
">@ArvindKejriwal 14मई 2018का दिन आप को याद ही होगा, जब @LtGovDelhi ने कैमरों की फाइलें रोकी थी,तब मैं भी आप के साथ धरने पर बैठी थी
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 6, 2019
आज आप भी मेरी विधानसभा के कैमरे रुकवा कर ठीक वैसे ही कर रहे है जैसा BJPने किया था
मेरे पास भी जब कोई रास्ता नही बचेगा तो मुझे आप का घेराव करना पड़ेगा। pic.twitter.com/AcQTJXXIJc@ArvindKejriwal 14मई 2018का दिन आप को याद ही होगा, जब @LtGovDelhi ने कैमरों की फाइलें रोकी थी,तब मैं भी आप के साथ धरने पर बैठी थी
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 6, 2019
आज आप भी मेरी विधानसभा के कैमरे रुकवा कर ठीक वैसे ही कर रहे है जैसा BJPने किया था
मेरे पास भी जब कोई रास्ता नही बचेगा तो मुझे आप का घेराव करना पड़ेगा। pic.twitter.com/AcQTJXXIJc
सदस्यता छोड़ने का किया था ऐलान
अभी पिछले रविवार को अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने का ऐलान किया था. साथ ही उन्होंने चांदनी चौक से निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.