ETV Bharat / city

अलीपुर पुलिस ने कैब बुक कर लूट करने वाले एक बदमाश को किया गिरफ्तार - सोनीपत पुलिस

अलीपुर पुलिस ने कैब बुक कर हरियाणा में लूटी गई कार के मामले को सुलझाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने बताया कि योगेश 25 जून को 18 साल का हुआ था. उसने नाबालिग रहते हुए मोबाइल आदि की झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था.

Alipur Police arrested cab robber in delhi
अलीपुर पुलिस
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर पुलिस ने कैब बुक कर लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह कैब हरियाणा में लूटी गई थी और दिल्ली में छुपाया गया था. दिल्ली पुलिस ने इस गिरफ्तारी की सूचना सोनीपत पुलिस को दे दी है.

अलीपुर पुलिस ने कैब लुटेरे को किया गिरफ्तार

चालक का गला घोंटकर लूटा था कैब

बता दें कि 27 जून को सरिता विहार से दो युवकों ने सोनीपत के लिए शिवमंगल गुप्ता की कैब बुक की, लेकिन अलीपुर में कैब में दो युवक और सवार हो गए. इसके बाद कुंडली में उन्होंने चालक का गला घोंटकर कैब लूट ली और फरार हो गए. इस वारदात में अलीपुर के सुमित और योगेश भी शामिल थे. इस कार को 18 साल के योगेश के घर में छुपा दिया गया था.


योगेश 25 जून को 18 साल का हुआ था

वहीं अलीपुर थाने में तैनात एसआई संदीप नंदल, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मंगलवार रात को पल्ला गांव में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान योगेश लूटी हुई कैब के साथ वहां से गुजर रहा था. शक होने पर उसे रोककर जब जांच की गई तो कार से पिस्टल बरामद हुई और योगेश के पास वाहन का कागज भी नहीं था. जब पुलिस ने जांच की तो, सारा मामला सामने आया. पुलिस ने बताया कि योगेश 25 जून को 18 साल का हुआ था. उसने नाबालिग रहते हुए मोबाइल आदि की झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर पुलिस ने कैब बुक कर लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह कैब हरियाणा में लूटी गई थी और दिल्ली में छुपाया गया था. दिल्ली पुलिस ने इस गिरफ्तारी की सूचना सोनीपत पुलिस को दे दी है.

अलीपुर पुलिस ने कैब लुटेरे को किया गिरफ्तार

चालक का गला घोंटकर लूटा था कैब

बता दें कि 27 जून को सरिता विहार से दो युवकों ने सोनीपत के लिए शिवमंगल गुप्ता की कैब बुक की, लेकिन अलीपुर में कैब में दो युवक और सवार हो गए. इसके बाद कुंडली में उन्होंने चालक का गला घोंटकर कैब लूट ली और फरार हो गए. इस वारदात में अलीपुर के सुमित और योगेश भी शामिल थे. इस कार को 18 साल के योगेश के घर में छुपा दिया गया था.


योगेश 25 जून को 18 साल का हुआ था

वहीं अलीपुर थाने में तैनात एसआई संदीप नंदल, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मंगलवार रात को पल्ला गांव में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान योगेश लूटी हुई कैब के साथ वहां से गुजर रहा था. शक होने पर उसे रोककर जब जांच की गई तो कार से पिस्टल बरामद हुई और योगेश के पास वाहन का कागज भी नहीं था. जब पुलिस ने जांच की तो, सारा मामला सामने आया. पुलिस ने बताया कि योगेश 25 जून को 18 साल का हुआ था. उसने नाबालिग रहते हुए मोबाइल आदि की झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.