नई दिल्ली : गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के 25 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिये उम्मीदवार जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी कड़ी में अकाली दल से वार्ड 34 सरिता विहार के तहत संगम विहार इलाके में प्रत्याशी गुरुप्रीत सिंह जस्सा सिख समुदाय के बीच जाकर उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. चुनावों को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है. जस्सा ने संगम विहार में गली नंबर 16 में अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए एक कार्यालय भी खोला है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 7 लाख से पार सक्रीय कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 81 मौत
मनुष्यता के नाम पर वोट की कर रहे हैं अपील
गुरप्रीत सिंह जस्सा जीवन के एक दर्शन में विश्वास रखते हैं और जीवन के इसी दर्शन के साथ गुरप्रीत सिंह जस्सा संगम विहार में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों के बीच जाकर उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं.
गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने लोगों की काफी सेवा की. जत्था लेकर वह गुरुद्वारे जाते रहे हैं और वहां सेवा करते रहे हैं । चुनाव जीतने के बाद भी गुरुद्वारे में वह लगातार सेवा देते रहेंगे।
लॉकडाउन और किसान आंदोलन में खूब बांटे लंगर
गुरप्रीत सिंह के एक समर्थक ने बताया कि हर 4 साल में एक बार दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव होता है इस चुनाव में दिल्ली के सिख समुदाय अपने सेवादार का चुनाव करते हैं.
ये भी पढ़ें : भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा, BSF ने हिरासत में लिया