नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का सियासी पारा इन दिनों 13000 करोड़ रुपए के फंड को लेकर गर्माता ही जा रहा है. 10 दिन से धरने पर बैठने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 13000 करोड़ के मामले पर सुनवाई ना होता देख अब दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर समेत 22 पार्षद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस बीच आज इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली भाजपा ने आज राजधानी दिल्ली के अंदर बड़े स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित करें. राजधानी दिल्ली में जगह-जगह भाजपा के 4000 कार्यकर्ताओं ने एक तरफ जहां आज एक दिन के आंशिक उपवास को रखा है.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा के बाहर चंदगीराम अखाड़ा सड़क पर दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जिसका नेतृत्व खुद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान आदेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा की तरफ मार्च भी करा लेकिन बीच में ही दिल्ली पुलिस के द्वारा न सिर्फ कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया बल्कि आदेश गुप्ता को भी डिटेन कर लिया गया.
कुल मिलाकर देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच में फंड को लेकर सियासी पारा गरम ही होता जा रहा है. आज दिल्ली भाजपा की तरफ से बड़े स्तर पर इस पूरे मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. जिसे खुद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लीड किया. आदेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निगम के हक का फंड जारी नहीं करते. तब तक यह लड़ाई दिल्ली भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ऐसे ही लड़ती रहेगी.