नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू और चिकनगुनिया के बाद अब मलेरिया ने भी (After Delhi Dengue and Chikungunya now Malaria) दस्तक दी है. दिल्ली नगर निगम के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है. बीते हफ्ते राजधानी दिल्ली में इस साल मलेरिया का पहला मामला नॉर्थ एमसीडी के सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके में सामने आया है. वहीं बीते हफ्ते डेंगू के भी तीन नए मरीज मिले हैं.
डेंगू का एक मामला (Dengue patients in Delhi) नॉर्थ एमसीडी के रोहिणी में मिला, जबकि दाे मरीज शाहदरा साउथ में मिले हैं. राहत की बात यह रही है कि दिल्ली में बीते हफ्ते चिकनगुनिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. साेमवार काे इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले दो दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में गर्मियों की दस्तक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कल बरसात की संभावना
ऐसे में अगर दिल्ली में बरसात होती (rain in delhi) है तो ना सिर्फ जलभराव की आशंका है बल्कि दिल्ली में एक बार फिर अगले आने वाले कुछ हफ्तों में डेंगू के मामले तेजी के साथ बढ़ सकते हैं. क्योंकि अभी तक दिल्ली नगर निगम के तीनों भागों द्वारा अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई भली-भांति तरीके से नहीं कराई गई है और ना ही दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों के द्वारा नालों की सफाई को लेकर कोई तेजी दिखाई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप