नई दिल्ली : वसंत विहार स्थित युनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज (UNHCR) ऑफिस के बाहर भारत में रह रहे अफगानिस्तान मूल के लोग रिफ्यूजी कार्ड बनाने की मांग को लेकर सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की UNHCR के अधिकारियों से बात भी हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. इसके बाद से प्रदर्शनकारियों UNHCR ऑफिस के बाहर सड़कों पर डेरा डाल दिया है.
ये लोग कई घरों के बाहर भी बैठ गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. डेरा डाले अफगानियों के बच्चे सड़क पर खेल रहे हैं. कुछ टेंट का सामान भी लेकर आये, लेकिन पुलिस ने लगने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-168 यात्रियों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा विमान, भारतीयों के साथ अफगानी भी शामिल
यहां मौजूद बच्चों ने बताया कि वो काफी सालों से यहां भारत में रह रहे हैं, लेकिन उनके कई रिश्तेदार अब भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. टीवी पर खबरें देखकर बहुत डर लग रहा है. उनके कई रिश्तेदारों को तालिबानियों ने गोली मार दी है. कुछ के आंख निकाल दिए, तो कुछ को बहुत मारा पिटा है. वो अब अपने देश नहीं जाना चाहते. वो चाहते हैं कि UNHCR रिफ्यूजी कार्ड बनाकर दें, जिससे वो और कोई देश चले जाएं या फिर भारत मे ही रहकर पढ़ाई करें. एक बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि वो भारत के स्कुल खुलवाएं, जिससे वो अच्छे से पढ़ाई कर सकें.
ये भी पढ़ें-VIDEO: भारत की धरती पर उतरते ही फूट-फूटकर रोने लगे अफगानिस्तान के सांसद