नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जहां प्रशासन की लापरवाही के चलते छतरपुर से महिपालपुर की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क की हालत कई महीनों से खस्ता स्थिति में बनी हुई थी. इसकी वजह से लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
साथ ही इस जर्जर सड़क की वजह से यहां जाम की समस्या भी काफी देखने को मिलती थी और दुर्धटनाओं का खतरा भी बना हुआ था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब इस सड़क को ठीक कर दिया गया है.
लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि ये सड़क वसंतकुंज, महिपालपुर, एयरपोर्ट, कापसहेड़ा और गुरुग्राम की ओर जाने वाली मुख्य सड़क है. इस सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. लेकिन जहां पहले इस सड़क की स्थिति खराब होने से यहां लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. वहीं अब इस सड़क के ठीक होने से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है.