नई दिल्ली: राजधानी में गरमाए सियासी माहौल के बीच दिल्ली की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक तीन अलग-अलग कोनों पर स्थित कूड़े के पहाड़ों को लेकर राजनीति दोबारा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ने सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर कूड़े के पहाड़ को लेकर बीजेपी पर ना सिर्फ पर जमकर निशाना साधा बल्कि यह भी कहा कि एमसीडी दिल्ली में 16 नए लैंडफिल साइट बनाने जा रही है.जिसके बाद दिल्ली में हर जगह कूड़े के पहाड़ होंगे और लोगों की परेशानी कई गुणा तक बढ़ जाएगी.
दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर दोबारा जन्म हुए विवाद और 16 लैंडफिल साइट को लेकर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद शाम तकरीबन 4 बजे दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर बड़ी बेबाकी के साथ और ना सिर्फ अपनी राय रखी बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के ऊपर जमकर गंभीर आरोप भी लगाने के साथ खरी खरी भी सुनाई.
इसे भी पढे़ं: आदेश गुप्ता बोले, भ्रष्टाचार और झूठ का पर्याय बन गए अरविंद केजरीवाल
आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के हक का मध्य का पैसा पिछले 7 साल से केजरीवाल सरकार ने रोक रखा है, जिसकी वजह से निगम अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से दिल्ली में नहीं निभा रही है. वहीं जहां तक कूड़े के पहाड़ की समस्या के समाधान की बात तो एमसीडी केंद्र सरकार की सहायता से इस समस्या के निवारण को लेकर लगातार काम कर रही है.
गुप्ता ने दिल्ली के तीन अलग-अलग कोनों में स्थित कूड़े के पहाड़ का विवरण देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की सहायता के बाद कूड़े के पहाड़ों का एक बड़ा हिस्सा खत्म कर दिया गया और लगातार इनके पहाड़ की समस्या को समाप्त करने के मद्देनजर काम किया जा रहा है.
बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि वह बताएं कि दिल्ली में 16 नई लैंडफिल साइट कहां बन रही है और किस जगह पर बन रही है. मुख्यमंत्री से जब सरकार के सभी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सवाल पूछे जाते हैं, वे चुप्पी साध लेते हैं. किसी भी सवाल का जवाब नहीं देते, लेकिन एमसीडी को बदनाम करने और दिल्ली सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर से ध्यान भटकाने को लेकर लगातार दिल्ली में 16 नई लैंडफिल साइट को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं.
जबकि, एमसीडी द्वारा बकायदा अधिकारिक तौर पर स्टेटमेंट जारी कर कह दिया गया है कि इस पूरे मामले के पीछे बिल्कुल भी तथ्य नहीं है. दिल्ली में किसी प्रकार की कोई भी नई लैंडफिल साइट नहीं बनने जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप