नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के किराड़ी में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया. चीनी राष्ट्रपति को लोगों ने कड़े शब्दों में चेताया.
किराड़ी प्रेम नगर सेकंड में राष्ट्रीय हिंदू एकता संगठन के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और अपील की कि चीनी सामानों का बहिष्कार करें. राष्ट्रीय हिंदू एकता संगठन के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में बड़ी तादाद में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मुंह पर मास्क लगाकर के चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया. उसके बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया.
प्रदर्शनकारियों ने चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस तरह का गुस्सा पूरे देश में चीन के खिलाफ दिखाई दे रहा है. इस दौरान नवीन कुमार ने कहा कि भारतीय सेना के साथ देश की जनता खड़ी है, अब भारत चीन से डरने वाला नहीं है. देश प्रधानमंत्री मोदी का भारत है, न कि 1962 का. जरूरत है कि सभी एकजुट होकर अपनी सेना और देश का साथ दें.
20 भारतीय जवान हुए थे शहीद
बता दें कि सोमवार की रात चीनी सैनिकों द्वारा शुरू की गई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों ने अपनी जान गंवाई थी. इस दौरान भी भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दिया था. जिसके बाद से इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार सैन्य स्तर और राजनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है.