ETV Bharat / city

एएटीएस ने पकड़े स्कूटी पर झपटमारी करने वाले दो बदमाश - एएटीएस

द्वारका जिला की एएटीएस ने दो स्नैचरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति पर पहले से अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज हैं.

Dwarka District AATS
द्वारका जिले की एएटीएस
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका जिला में स्कूटी पर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर स्नैचरों को द्वारका जिले की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड) पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान आकाश शर्मा और पंकज के रूप में हुई है. इन दोनों के पास से पुलिस टीम ने एक स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पीड़ित ने पुलिस को दी थी जानकारी

एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार 11 सितंबर को एक व्यक्ति ने मोहन गार्डन थाने में अपने साथ हुई स्नैचिंग की वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी. इसमें उसने बताया कि ग्रे और ब्लैक कलर की स्कूटी सवार दो झपटमारों ने उसका फोन छीन लिया है.

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर झपटमारों को पकड़ने के लिए एक एएटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन की टीम ने इन लोगों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने इनफॉर्मर की मदद से इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

6 मामलों में शामिल रह चुका है आरोपी पंकज

पूछताछ में पता चला कि आरोपी पंकज पहले भी चोरी और स्नैचिंग के 6 मामलों में शामिल रह चुका है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से नजफगढ़, मोहन गार्डन और उत्तम नगर थाने के तीन मामले सुलझा लिए हैं.

नई दिल्ली : द्वारका जिला में स्कूटी पर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर स्नैचरों को द्वारका जिले की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड) पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान आकाश शर्मा और पंकज के रूप में हुई है. इन दोनों के पास से पुलिस टीम ने एक स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पीड़ित ने पुलिस को दी थी जानकारी

एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार 11 सितंबर को एक व्यक्ति ने मोहन गार्डन थाने में अपने साथ हुई स्नैचिंग की वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी. इसमें उसने बताया कि ग्रे और ब्लैक कलर की स्कूटी सवार दो झपटमारों ने उसका फोन छीन लिया है.

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर झपटमारों को पकड़ने के लिए एक एएटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन की टीम ने इन लोगों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने इनफॉर्मर की मदद से इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

6 मामलों में शामिल रह चुका है आरोपी पंकज

पूछताछ में पता चला कि आरोपी पंकज पहले भी चोरी और स्नैचिंग के 6 मामलों में शामिल रह चुका है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से नजफगढ़, मोहन गार्डन और उत्तम नगर थाने के तीन मामले सुलझा लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.