ETV Bharat / city

बुराड़ी: सफाई व्यवस्था पर 'आप' कार्यकर्ताओं ने नॉर्थ MCD का किया पुतला दहन

दिल्ली में सफाई व्यवस्था को लेकर कई बार सरकार और नगर निगम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला है. इस पर आज बुराड़ी इलाके में 'आप' कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने एमसीडी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया.

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:49 PM IST

AAP workers burn effigy of North MCD on cleaning system in Burari
नॉर्थ एमसीडी का पुतला दहन

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव में मेन रोड पर सड़क का कुछ हिस्सा कूड़ेदान में तब्दील होता जा रहा है. इसी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कूड़े के मुद्दे को लेकर आज एमसीडी के खिलाफ 'आप' कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुतला दहन कर प्रदर्शन किया.

नॉर्थ एमसीडी का पुतला दहन

वहीं इस पर पलटवार करते हुए स्थानीय निगम पार्षद अनिल त्यागी ने आम आदमी पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझकर बुराड़ी में कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन नहीं दे रही है.

कई बार कर चुके हैं मांग

निगम पार्षद अनिल त्यागी ने बताया कि वह कई बार कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन की लिखित मांग दिल्ली सरकार के साथ-साथ कई अन्य विभागों में कर चुके हैं पर अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से कहीं पर भी कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन नहीं दी गई है.

यहां तक कि उन्होंने तो दिल्ली सरकार को चुनौती तक दे डाली और कहा कि जिस दिन भी दिल्ली सरकार कूड़ा घर के लिए जमीन दे देगी और उसके बाद 15 दिन के अंदर अगर यहां से कूड़ा नहीं हटा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव में मेन रोड पर सड़क का कुछ हिस्सा कूड़ेदान में तब्दील होता जा रहा है. इसी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कूड़े के मुद्दे को लेकर आज एमसीडी के खिलाफ 'आप' कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुतला दहन कर प्रदर्शन किया.

नॉर्थ एमसीडी का पुतला दहन

वहीं इस पर पलटवार करते हुए स्थानीय निगम पार्षद अनिल त्यागी ने आम आदमी पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझकर बुराड़ी में कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन नहीं दे रही है.

कई बार कर चुके हैं मांग

निगम पार्षद अनिल त्यागी ने बताया कि वह कई बार कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन की लिखित मांग दिल्ली सरकार के साथ-साथ कई अन्य विभागों में कर चुके हैं पर अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से कहीं पर भी कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन नहीं दी गई है.

यहां तक कि उन्होंने तो दिल्ली सरकार को चुनौती तक दे डाली और कहा कि जिस दिन भी दिल्ली सरकार कूड़ा घर के लिए जमीन दे देगी और उसके बाद 15 दिन के अंदर अगर यहां से कूड़ा नहीं हटा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.