नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव में मेन रोड पर सड़क का कुछ हिस्सा कूड़ेदान में तब्दील होता जा रहा है. इसी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कूड़े के मुद्दे को लेकर आज एमसीडी के खिलाफ 'आप' कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुतला दहन कर प्रदर्शन किया.
वहीं इस पर पलटवार करते हुए स्थानीय निगम पार्षद अनिल त्यागी ने आम आदमी पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझकर बुराड़ी में कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन नहीं दे रही है.
कई बार कर चुके हैं मांग
निगम पार्षद अनिल त्यागी ने बताया कि वह कई बार कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन की लिखित मांग दिल्ली सरकार के साथ-साथ कई अन्य विभागों में कर चुके हैं पर अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से कहीं पर भी कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन नहीं दी गई है.
यहां तक कि उन्होंने तो दिल्ली सरकार को चुनौती तक दे डाली और कहा कि जिस दिन भी दिल्ली सरकार कूड़ा घर के लिए जमीन दे देगी और उसके बाद 15 दिन के अंदर अगर यहां से कूड़ा नहीं हटा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.