ETV Bharat / city

गुजरात में शराब से हुई मौतों पर 'आप' का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, मांगा PM मोदी का इस्तीफा - liquor deaths in Gujarat

आज दिल्ली में बीजेपी और आप दोनों पार्टियां आमने-सामने थीं. पहले जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं गुजरात में शराब से हुई मौतों को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

आप कार्यकर्ताओं का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
आप कार्यकर्ताओं का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 5:12 PM IST

नई दिल्लीः शराब की बिक्री को लेकर राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही घमासान मचा हुआ है. पहले जहां बीजेपी ने आप दफ्तर बाहर प्रदर्शन किया वहीं, अब गुजरात में शराब पीने के चलते हुए लोगों की मौतों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन मौतों के लिए वहां के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

आप कार्यकर्ताओं का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

राजेंद्र पाल गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि गुजरात में भले शराब पर प्रतिबंध लगा हो लेकिन सरकार के इशारे पर ही वहां बड़े स्तर पर शराब का कारोबार चल रहा है. अब उसी शराब के सेवन से बहुत सारे लोगों की मौत हो गई. तो अब इस मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा. इस पर बीजेपी सरकार द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है. इसलिए गुजरात के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नई आबकारी नीति पर नहीं थम रहा विवाद, 'आप' दफ्तर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

बता दें, इससे पहले बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह के नेतृत्व में आप कार्यालय के बाहर नई आबकारी नीति के विरोध में प्रदर्शन चल रहे थे. इसके कुछ मिनट बाद ही आप कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

नई दिल्लीः शराब की बिक्री को लेकर राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही घमासान मचा हुआ है. पहले जहां बीजेपी ने आप दफ्तर बाहर प्रदर्शन किया वहीं, अब गुजरात में शराब पीने के चलते हुए लोगों की मौतों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन मौतों के लिए वहां के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

आप कार्यकर्ताओं का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

राजेंद्र पाल गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि गुजरात में भले शराब पर प्रतिबंध लगा हो लेकिन सरकार के इशारे पर ही वहां बड़े स्तर पर शराब का कारोबार चल रहा है. अब उसी शराब के सेवन से बहुत सारे लोगों की मौत हो गई. तो अब इस मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा. इस पर बीजेपी सरकार द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है. इसलिए गुजरात के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नई आबकारी नीति पर नहीं थम रहा विवाद, 'आप' दफ्तर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

बता दें, इससे पहले बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह के नेतृत्व में आप कार्यालय के बाहर नई आबकारी नीति के विरोध में प्रदर्शन चल रहे थे. इसके कुछ मिनट बाद ही आप कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.