नई दिल्ली/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की आज पीएसी की बैठक हुई. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, हरियाणा प्रभारी गोपाल राय, हरियाणा सह-प्रभारी राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द मौजूद रहे.
इस मीटिंग में हरियाणा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. मीटिंग से खबर ये निकलकर सामने आई कि आम आदमी पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है. आम आदमी पार्टी ने अब तक अलग-अलग चरणों में उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए. जिसकी रिपोर्ट आज पीएसी की मीटिंग में भी रखी गई.
आम आदमी पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार बनने के लिए पूर्व सैनिक, किसान, मजदूर, वकील, मास्टर, पत्रकार, व्यापारी और आम कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए हुए हैं.
प्रदेशाध्यक्ष ने जारी एक बयान में बताया कि आज की मीटिंग में अरविन्द केजरीवाल ने खुद सभी आवेदकों के फॉर्म देखे है और रिपोर्ट देखी है. जल्द ही आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करेगी.