नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष और 'आप' नेता विकास गोयल ने भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी के द्वारा बजट में लिए गए पार्षद फंड बढ़ाने के फैसले का पुरजोर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जाते-जाते अपने शासन के आखिरी साल में ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं. यह योजना सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचारी योजना है और कुछ नहीं. पिछले 15 साल में भाजपा ने निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है.
यह भी पढ़ें: विकास गोयल ने किया मेयर आरोपों का खंडन, फंड को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में लगे मेयर
'जनता की आवाज उठाती रही है AAP'
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार न सिर्फ दिल्ली की जनता की आवाज उठाती रही है, बल्कि निगम कर्मचारियों की आवाज भी उठाती रही है. आज निगम कर्मचारियों को उनका वेतन समय से मिलना चाहिए. साथ ही सभी कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा भी मिलनी चाहिए, जो अभी तक निगम कर्मचारियों को नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: बजट भाषण में भाजपा पर जमकर बरसे विकास गोयल