नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के 2,3 ब्लॉक में विधायक शिवचरण गोयल ने राउंड टेबल और इंटरलॉकिंग टाइल्स का उद्घाटन किया. विधायक ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भरत भूषण कालरा के जन्मदिन पर उद्घाटन किया.
राउंड टेबल और इंटरलॉकिंग टाइल्स का उद्घाटन
साथ ही भारत भूषण कालरा को केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी. विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि इलाके में राउंड टेबल और इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए स्थानीय RWA ने मांग की थी. इनकी सुनवाई एमसीडी नहीं कर रही थी. जिसके बाद हमने अपने कार्यकर्ता के जन्मदिन पर केक भी काटा और पार्क में राउंड टेबल भी लगाए. साथ ही इंटरलॉकिंग टाइल्स का उद्घाटन भी किया लेकिन यह सब काम एमसीडी की है, फिर भी हम कर रहे हैं.