नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना दिल्ली को क्राइम सिटी बनने से रोकने की बजाय आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में व्यस्त हैं. यह बात आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कही. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध के मामलों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली पुलिस पर जनता का भरोसा कम हो रहा है. लेकिन उपराज्यपाल यह सोचने में व्यस्त हैं कि दिल्ली सरकार के कामों को किस प्रकार से रोका जाए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से आग्रह करते हुए कहा कि वह राजनीति छोड़ दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्ली की जनता के लिए काम करें.
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को देखकर भयभीत हो जाता हूं. दिल्ली में प्रतिदिन भयावह अपराध हो रहे हैं लेकिन इसको रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. आज एक 12 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या की कोशिश की गई. बच्ची की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को तिलक विहार इलाके में एक बच्ची स्कूल जा रही थी. उसी दौरान उसके पड़ोसी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. सोनिया विहार इलाके में एक साधु को पीट-पीटकर मार दिया गया. 6 जुलाई को एक 27 वर्षीय लड़के ने पटेल नगर इलाके में ओपन फायर किया. दिल्ली के वेलकम एरिया में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी पर ब्लेड और चाकू से कई बार हमला किया. उसकी हालत नाजुक है. 4 जुलाई को एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. 2 जुलाई को पश्चिम विहार इलाके में एक बिल्डर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसी दिन दो बाइक सवार ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. 1 जुलाई को 22 वर्षीय महिला का बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि उपराज्यपाल के लगातार हस्तक्षेप के कारण दिल्ली की बसों की खरीद में समस्या आ रही है. यहां तक कि उन्होंने डोर-स्टेप राशन डिलीवरी भी रोक दी. वह हर दिन दिल्ली के अधिकारियों को बुलाकर धमकाते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर जाने की फ़ाइल रोके हुए हैं. दिल्ली पानी की समस्या से जूझ रही है, इस दौरान उपराज्यपाल ने जल बोर्ड के सीईओ को हटा दिया. जबकि ऐसे समय में उन्हें और जिम्मेदारी से काम करना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें सोई हुई दिल्ली पुलिस को जगाने का काम करना चाहिए. पिछले 1 साल में दिल्ली में जो 15 फीसदी अपराध बढ़े हैं, उनको कम करने की ओर काम करना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप