ETV Bharat / city

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल पर साधा निशाना

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राज्य में पिछले एक साल में 15 फ़ीसदी अपराध में इजाफा हुआ है. उपराज्यपाल सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की जगह सरकार के काम में अड़ंगा डाल रहे हैं .

दुर्गेश पाठक
दुर्गेश पाठक
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 9:31 PM IST

नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना दिल्ली को क्राइम सिटी बनने से रोकने की बजाय आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में व्यस्त हैं. यह बात आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कही. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध के मामलों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली पुलिस पर जनता का भरोसा कम हो रहा है. लेकिन उपराज्यपाल यह सोचने में व्यस्त हैं कि दिल्ली सरकार के कामों को किस प्रकार से रोका जाए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से आग्रह करते हुए कहा कि वह राजनीति छोड़ दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्ली की जनता के लिए काम करें.

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को देखकर भयभीत हो जाता हूं. दिल्ली में प्रतिदिन भयावह अपराध हो रहे हैं लेकिन इसको रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. आज एक 12 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या की कोशिश की गई. बच्ची की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को तिलक विहार इलाके में एक बच्ची स्कूल जा रही थी. उसी दौरान उसके पड़ोसी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. सोनिया विहार इलाके में एक साधु को पीट-पीटकर मार दिया गया. 6 जुलाई को एक 27 वर्षीय लड़के ने पटेल नगर इलाके में ओपन फायर किया. दिल्ली के वेलकम एरिया में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी पर ब्लेड और चाकू से कई बार हमला किया. उसकी हालत नाजुक है. 4 जुलाई को एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. 2 जुलाई को पश्चिम विहार इलाके में एक बिल्डर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसी दिन दो बाइक सवार ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. 1 जुलाई को 22 वर्षीय महिला का बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई.

दुर्गेश पाठक से बातचीत
दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध की वारदातों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2021 और 2022 के शुरुआती 6 महीनों के आंकड़े देखें तो 2021 में चोरी के 2,302 मामले तो इस साल 9,450 मामले देखने को मिले. पिछले साल हत्या की कोशिश के 296 मामले तो इस साल 418 मामले देखने को मिले. स्नैचिंग के मामले पिछले साल 4124 रहे तो इस साल 4660 मामले हुए. मर्डर के मामले पिछले साल 214 थे तो इस साल 253 मामले हुए हैं. डकैती के मामले पिछले साल 1014 थे तो इस साल 1161 मामले हुए हैं.दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस के ढुलमुल रवैया से दिल्ली एक क्राइम सिटी बनती जा रही है. देश की सभी मेट्रो सिटीज की तुलना में दिल्ली में बलात्कार के 40 फीसदी अधिक मामले होते हैं. अटेंप्ट-टू-मर्डर के 25 फीसदी अधिक मामले देखने को मिलते हैं. इन सभी घटनाओं को देखकर दिल्लीवासी डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस इन सब मामलों की रोकथाम करने के बजाय आम आदमी पार्टी के नेताओं को गलत आरोपों में फंसाकर उन्हें जेल भेजने की कोशिश में लगी रहती है. दिल्ली पुलिस सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा में व्यस्त रहती है. दिल्ली पुलिस के मुखिया यानी दिल्ली के नए उपराज्यपाल सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी के कामों में हस्तक्षेप करने का काम कर रहे हैं. दुर्गेश पाठक ने कहा कि 22 मई को उनकी ड्यूटी की शुरुआत हुई और उसी दिन उन्होंने 40 अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया. इसके लिए न तो उन्होंने दिल्ली सरकार के साथ चर्चा की.

दुर्गेश पाठक ने कहा कि उपराज्यपाल के लगातार हस्तक्षेप के कारण दिल्ली की बसों की खरीद में समस्या आ रही है. यहां तक कि उन्होंने डोर-स्टेप राशन डिलीवरी भी रोक दी. वह हर दिन दिल्ली के अधिकारियों को बुलाकर धमकाते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर जाने की फ़ाइल रोके हुए हैं. दिल्ली पानी की समस्या से जूझ रही है, इस दौरान उपराज्यपाल ने जल बोर्ड के सीईओ को हटा दिया. जबकि ऐसे समय में उन्हें और जिम्मेदारी से काम करना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें सोई हुई दिल्ली पुलिस को जगाने का काम करना चाहिए. पिछले 1 साल में दिल्ली में जो 15 फीसदी अपराध बढ़े हैं, उनको कम करने की ओर काम करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना दिल्ली को क्राइम सिटी बनने से रोकने की बजाय आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में व्यस्त हैं. यह बात आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कही. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध के मामलों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली पुलिस पर जनता का भरोसा कम हो रहा है. लेकिन उपराज्यपाल यह सोचने में व्यस्त हैं कि दिल्ली सरकार के कामों को किस प्रकार से रोका जाए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से आग्रह करते हुए कहा कि वह राजनीति छोड़ दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्ली की जनता के लिए काम करें.

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को देखकर भयभीत हो जाता हूं. दिल्ली में प्रतिदिन भयावह अपराध हो रहे हैं लेकिन इसको रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. आज एक 12 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या की कोशिश की गई. बच्ची की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को तिलक विहार इलाके में एक बच्ची स्कूल जा रही थी. उसी दौरान उसके पड़ोसी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. सोनिया विहार इलाके में एक साधु को पीट-पीटकर मार दिया गया. 6 जुलाई को एक 27 वर्षीय लड़के ने पटेल नगर इलाके में ओपन फायर किया. दिल्ली के वेलकम एरिया में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी पर ब्लेड और चाकू से कई बार हमला किया. उसकी हालत नाजुक है. 4 जुलाई को एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. 2 जुलाई को पश्चिम विहार इलाके में एक बिल्डर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसी दिन दो बाइक सवार ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. 1 जुलाई को 22 वर्षीय महिला का बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई.

दुर्गेश पाठक से बातचीत
दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध की वारदातों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2021 और 2022 के शुरुआती 6 महीनों के आंकड़े देखें तो 2021 में चोरी के 2,302 मामले तो इस साल 9,450 मामले देखने को मिले. पिछले साल हत्या की कोशिश के 296 मामले तो इस साल 418 मामले देखने को मिले. स्नैचिंग के मामले पिछले साल 4124 रहे तो इस साल 4660 मामले हुए. मर्डर के मामले पिछले साल 214 थे तो इस साल 253 मामले हुए हैं. डकैती के मामले पिछले साल 1014 थे तो इस साल 1161 मामले हुए हैं.दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस के ढुलमुल रवैया से दिल्ली एक क्राइम सिटी बनती जा रही है. देश की सभी मेट्रो सिटीज की तुलना में दिल्ली में बलात्कार के 40 फीसदी अधिक मामले होते हैं. अटेंप्ट-टू-मर्डर के 25 फीसदी अधिक मामले देखने को मिलते हैं. इन सभी घटनाओं को देखकर दिल्लीवासी डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस इन सब मामलों की रोकथाम करने के बजाय आम आदमी पार्टी के नेताओं को गलत आरोपों में फंसाकर उन्हें जेल भेजने की कोशिश में लगी रहती है. दिल्ली पुलिस सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा में व्यस्त रहती है. दिल्ली पुलिस के मुखिया यानी दिल्ली के नए उपराज्यपाल सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी के कामों में हस्तक्षेप करने का काम कर रहे हैं. दुर्गेश पाठक ने कहा कि 22 मई को उनकी ड्यूटी की शुरुआत हुई और उसी दिन उन्होंने 40 अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया. इसके लिए न तो उन्होंने दिल्ली सरकार के साथ चर्चा की.

दुर्गेश पाठक ने कहा कि उपराज्यपाल के लगातार हस्तक्षेप के कारण दिल्ली की बसों की खरीद में समस्या आ रही है. यहां तक कि उन्होंने डोर-स्टेप राशन डिलीवरी भी रोक दी. वह हर दिन दिल्ली के अधिकारियों को बुलाकर धमकाते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर जाने की फ़ाइल रोके हुए हैं. दिल्ली पानी की समस्या से जूझ रही है, इस दौरान उपराज्यपाल ने जल बोर्ड के सीईओ को हटा दिया. जबकि ऐसे समय में उन्हें और जिम्मेदारी से काम करना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें सोई हुई दिल्ली पुलिस को जगाने का काम करना चाहिए. पिछले 1 साल में दिल्ली में जो 15 फीसदी अपराध बढ़े हैं, उनको कम करने की ओर काम करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.