ETV Bharat / city

दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, 24 लाख कैश और पिस्टल बरामद - खान के घर मिले 24 लाख कैश और पिस्टल

दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को शुक्रवार देर शाम एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तारी से पहले ACB ने आज शाम ही खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें कैश और हथियार बरामद हुए हैं. (Raid over alleged corruption in Delhi Waqf Board)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:30 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले एसीबी ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी (Raid over alleged corruption in Delhi Waqf Board) की. छापेमारी विधायक के घर सहित दिल्ली के जामिया, ओखला, गफूर नगर में हो रही है. इस दौरान जामिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है.

बताया गया है कि छापेमारी में विदेशी पिस्टल ब्रेटा और 24 लाख रुपए बरामद हुए हैं. पिस्टल का लाइसेंस नहीं है. बताया गया कि ये पिस्टल अमानतुल्लाह के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से बरामद किया गया है. इसके बाद ACB ने खान को अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तारी से पहले विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि सच को कभी आंच नहीं आती है याद रखिएगा. मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

AAP विधायक के ठिकानों पर ACB का छापा.

इससे पहले, एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार दोपहर 12 बजे एसीबी कार्यालय पहुंचकर जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा था. इससे पहले भी एसीबी ने उपराज्यपाल को अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर पत्र लिखा था. एसीबी ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में अमानतुल्लाह खान के अपराधी प्रवृत्ति होने और स्थानीय पुलिस द्वारा बैड करैक्टर(बीसी) घोषित होने की बात कही थी. एसीबी के मुताबिक खान के खिलाफ 23 आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें से दो केसों का ट्रायल चल रहा है.

ये भी पढ़ें पटना एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए आप एमएलए के निजी सचिव, बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान मिला हथियार

दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में 'वित्तीय गड़बड़ी', वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण, वाहनों की खरीद में भ्रष्टाचार और दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों में उल्लंघन करते हुए 33 लोगों की अवैध नियुक्ति के आरोप हैं. इस संबंध में ACB ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इसी साल मई में में अमानतुल्लाह खान पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी.

वहीं, गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने इसे नई साजिश करार दिया है. कहा है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी आधारहीन और सरासर फर्जी मामले में हुई है. छापे के दौरान उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी नहीं मिला. यह विधायक को झूठे मामले में फंसाने और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की एक नई साजिश है.

ये भी पढ़ें : विधायक अमानतुल्लाह खान का तीखा बयान, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को बताया राजनीति

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप का घिनौना चेहरा अब सबके सामने आ गया है. आज आप के कर्ता-धर्ता अरविंद केजरीवाल के खास बैड करेक्टर विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी हुई है. वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए केजरीवाल के इसी खास विधायक के द्वारा नियमों का उल्लंघन कर बड़े स्तर पर अनियमितताएं बरतते हुए अपने खास लोगों को नौकरियां दी गई. वक्फ बोर्ड की जमीन के ऊपर लोगों का कब्जा कराया. विधायक के घर पर गैर लाइसेंसी बंदूक के साथ जिंदा कारतूस भी मिले हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा अब धीरे-धीरे दिल्ली की जनता के सामने आ रहा है. ईमानदारी की बात करने वाली पार्टी के नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे हैं.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आप विधायक के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमानतुल्ला के यहां मिले हथियारों के दिल्ली दंगों से कनेक्शन की जांच जरूरी हैं. केजरीवाल गैंग दिल्ली में अपराध, माफिया और कमीशन की सरकार चला रहा है.

नई दिल्लीः दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले एसीबी ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी (Raid over alleged corruption in Delhi Waqf Board) की. छापेमारी विधायक के घर सहित दिल्ली के जामिया, ओखला, गफूर नगर में हो रही है. इस दौरान जामिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है.

बताया गया है कि छापेमारी में विदेशी पिस्टल ब्रेटा और 24 लाख रुपए बरामद हुए हैं. पिस्टल का लाइसेंस नहीं है. बताया गया कि ये पिस्टल अमानतुल्लाह के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से बरामद किया गया है. इसके बाद ACB ने खान को अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तारी से पहले विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि सच को कभी आंच नहीं आती है याद रखिएगा. मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

AAP विधायक के ठिकानों पर ACB का छापा.

इससे पहले, एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार दोपहर 12 बजे एसीबी कार्यालय पहुंचकर जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा था. इससे पहले भी एसीबी ने उपराज्यपाल को अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर पत्र लिखा था. एसीबी ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में अमानतुल्लाह खान के अपराधी प्रवृत्ति होने और स्थानीय पुलिस द्वारा बैड करैक्टर(बीसी) घोषित होने की बात कही थी. एसीबी के मुताबिक खान के खिलाफ 23 आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें से दो केसों का ट्रायल चल रहा है.

ये भी पढ़ें पटना एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए आप एमएलए के निजी सचिव, बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान मिला हथियार

दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में 'वित्तीय गड़बड़ी', वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण, वाहनों की खरीद में भ्रष्टाचार और दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों में उल्लंघन करते हुए 33 लोगों की अवैध नियुक्ति के आरोप हैं. इस संबंध में ACB ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इसी साल मई में में अमानतुल्लाह खान पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी.

वहीं, गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने इसे नई साजिश करार दिया है. कहा है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी आधारहीन और सरासर फर्जी मामले में हुई है. छापे के दौरान उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी नहीं मिला. यह विधायक को झूठे मामले में फंसाने और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की एक नई साजिश है.

ये भी पढ़ें : विधायक अमानतुल्लाह खान का तीखा बयान, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को बताया राजनीति

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप का घिनौना चेहरा अब सबके सामने आ गया है. आज आप के कर्ता-धर्ता अरविंद केजरीवाल के खास बैड करेक्टर विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी हुई है. वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए केजरीवाल के इसी खास विधायक के द्वारा नियमों का उल्लंघन कर बड़े स्तर पर अनियमितताएं बरतते हुए अपने खास लोगों को नौकरियां दी गई. वक्फ बोर्ड की जमीन के ऊपर लोगों का कब्जा कराया. विधायक के घर पर गैर लाइसेंसी बंदूक के साथ जिंदा कारतूस भी मिले हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा अब धीरे-धीरे दिल्ली की जनता के सामने आ रहा है. ईमानदारी की बात करने वाली पार्टी के नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे हैं.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आप विधायक के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमानतुल्ला के यहां मिले हथियारों के दिल्ली दंगों से कनेक्शन की जांच जरूरी हैं. केजरीवाल गैंग दिल्ली में अपराध, माफिया और कमीशन की सरकार चला रहा है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.