नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राजधानी में 500 जगहों पर 115 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने का एलान किया था. जिसके तहत दिल्ली में 75 जगहों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगा झंडा फहराने का काम पूरा कर लिया है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए तिरंगा फहराने की मुहिम शुरू की है. जिसके तहत शुक्रवार को चिराग दिल्ली के शेख सराय में स्थानीय पार्षद पूजा जाखड़ ने 115 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया. इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ग्रेटर कैलाश विधानसभा इलाके के शेख सराय में 115 फीट ऊंचा तिरंगा फहराने के बाद स्थानीय लोगों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी.
इस मौके पर केजरीवाल सरकार की इस मुहिम की सराहना करते हुए स्थानीय निगम पार्षद ने आप विधायक का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि विधायक फिलहाल पंजाब चुनाव में व्यस्त होने के चलते इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके.
इसे भी पढ़ें : केजरीवाल ने फहराया 115 फीट ऊंचा झंडा, दिल्ली में 500 जगहों पर लहराएगा तिरंगा
यह दिल्ली में 75वां तिरंगा फहराया गया है, बाकी 425 राष्ट्र ध्वज राजधानी के अन्य इलाकों में फहराए जाएंगे. केजरीवाल सरकार की ये मुहिम लंबी चलने वाली है.