नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में आम आदमी पार्टी के नेता रमेश अम्बावता ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाया और साथ ही लोगों को इस भयानक बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी किया. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है.
ये भी पढ़ें: वसंत कुंज: पार्षद मनोज महलावत ने सरदार पटेल कोविड सेंटर पर तैनात जवानों को बांटे सैनिटाइजर
कोरोना के मामलों को काबू में करने के लिए सरकार कोशिशें कर रही हैं तो वहीं सरकार के साथ अब राजनीतिक दलों के नेता भी जमीनी स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में आप नेता रमेश अम्बावता ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाया.