नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की बजट प्रक्रिया पर विपक्षी AAP के पार्षदों ने सवाल उठाया है.
AAP ने लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी के पार्षदों का आरोप है कि उपायुक्त आधी अधूरी तैयारी के साथ बजट पेश करने के लिए पहुंचे. उन्होंने न तो जोन के कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया और ना ही आगे की कार्य योजना को ही बताया.
'आधी अधूरी जानकारी के साथ बजट पेश'
AAP से विनोद नगर की निगम पार्षद गीता रावत का कहना है कि उपायुक्त ने आधी अधूरी जानकारी के साथ बजट पेश किया. इसके लिए चेयरमैन कंचन महेश्वरी जिम्मेदार हैं.
डीसी नए हैं लेकिन कंचन महेश्वरी का दूसरा कार्यकाल है. उन्होंने बीजेपी पार्षदों के साथ तो मीटिंग की लेकिन अधिकारियों के साथ मीटिंग करना जरूरी नहीं समझा. बजट के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है.
'निगम सिर्फ भ्रष्टाचार में ही नंबर वन'
मनोनीत निगम पार्षद राज गर्ग ने कहा कि उपायुक्त की तैयारी पूरी नहीं थी. बिना तैयारी के ही के साथ उन्होंने बजट पेश कर दिया. एमसीडी भविष्य में क्या करना चाहती है इसके लिए उसके पास कोई विजन नहीं है. बीजेपी 13 साल से निगम की सत्ता में है लेकिन निगम सिर्फ भ्रष्टाचार में ही नंबर वन है.
चेयरमैन ने किया उपायुक्त का बचाव
हालांकि, विपक्ष के आरोपों पर शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन कंचन महेश्वरी ने उपायुक्त का बचाव करते हुए कहा कि उपायुक्त के नए होने की वजह से बजट में कुछ कमियां रह गई हैं. बजट चर्चा के दौरान सारा लेखा-जोखा दिया जाएगा.