नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और त्रिलोकपुरी वार्ड से निगम पार्षद रोहित कुमार मेहरोलिया को त्रिलोकपुरी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. रोहित कुमार का कहना है कि आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे.
रोहित कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्य को देखते हुए दिल्ली की जनता में उत्साह है. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सभी 70 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
रोहित कुमार ने कहा कि त्रिलोकपुरी के निगम पार्षद होने के नाते उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं. त्रिलोकपुरी वार्ड के 2 स्कूल जर्जर हालत में थे, दोनों स्कूलों की बिल्डिंग का निर्माण कराया किया गया है.
शांति बनाए रखना प्राथमिकता
रोहित कुमार ने कहा कि त्रिलोकपुरी एक सेंसिटिव इलाका है. यहां अमन, शांति खराब करने की साजिश की जाती रही है. त्रिलोकपुरी में अमन, चैन और शांति बनाए रखना सबसे पहली प्राथमिकता है. लोगों को बुनियादी और मूलभूत सुविधाएं मिले.