नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (aap spokesperson saurabh bhardwaj) ने निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी पर निगम के कर्मचारियों के जीपीएफ का फंड हजम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि निगम की सत्ता में काबिज बीजेपी निगम के कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से 1197 करोड़ रुपये गायब करने वाली है.
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (aap spokesperson saurabh bhardwaj) ने कहा कि बीजेपी पहले एमसीडी ट्राई फरकेशन के बाद 1,232 करोड़ रुपये हजम कर गई और अब ट्राई फरकेशन के पहले का 1,197 करोड़ों रुपए भी हजम करने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि यह 1,197 करोड रुपए तीनों निगमों में आपस में बांटने का फैसला लिया गया है. इसके तहत नॉर्थ एमसीडी को 522 करोड, साउथ एमसीडी को 410 करोड़ और ईस्ट एमसीडी को 212 करोड रुपए मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी अपने बेहतर भविष्य के लिए जिंदगी भर जीपीएफ खाते में पैसा जमा करता है, लेकिन बीजेपी के नेता वह पैसा भी हजम करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : गेस्ट टीचर्स का शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले- केजरीवाल झूठ के पुलिंदा
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के पास राजस्व के कई स्रोत है. लेकिन सारा पैसा सरकारी खजाने में जाने के बजाय नेताओं और पार्षदों की जेब में जा रहा है. कर्मचारियों को निगम समय पर पैसा नहीं दे पा रही है. नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी में तो नौबत यहां तक है कि कई महीने हो गए हैं कर्मचारियों को पैसा नहीं मिला है और फिर यह लोग कहते हैं कि दिल्ली सरकार निगम का फंड जारी नहीं कर रही है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से जीपीएफ खाते से गायब हुए पैसों का जवाब मांगा और कहा कि कर्मचारियों का यह पैसा कौन देगा उन्हें इसका जवाब देना ही पड़ेगा.