नई दिल्ली: निकाय उपचुनाव में 5 में से 4 सीटों पर जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने निगम से भाजपा का इस्तीफा मांगा है. पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि जनता ने भाजपा को ज़ीरो पर समेट दिया है. अब इन्हें निगम में बने रहने का कोई हक नहीं है.
उपचुनाव में आप ने चार सीटों पर की जीत दर्ज
पांच वार्डों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने चार पर जीत दर्ज की है. वहीं, एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. भाजपा को सभी जगह हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत को लेकर आम आदमी पार्टी गदगद है. इसे 2022 के निगम चुनाव से पहले का सेमीफाइनल करार दिया है.
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्टः शिक्षा के अधिकार कानून में संशोधन नहीं करने पर केंद्र से जवाब तलब
'इसलिए जनता ने सिखाया सबक'
दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताया है. भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. उन्होंने इसके लिए दिल्ली की जनता और सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. निगम में 15 साल के भाजपा शासन का जिक्र करते हुए दुर्गेश ने कहा कि इन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया और यही कारण है कि इस बार जनता ने इन्हें सबक सिखाया है.
ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री की मां के लिए अभद्र भाषा की सिरसा ने की निंदा, BBC के खिलाफ कार्रवाई की मांग
'कांग्रेस के साथ सहानुभूति वोट'
दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है. उन्हें अब हक नहीं है कि निगम में बने रहें. इन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और नए चुनाव होने चाहिए. चौहान बांगर की हार को लेकर दुर्गेश पाठक ने कहा कि इसके लिए स्थानीय मुद्दे कारण हैं. वहां के कांग्रेस उम्मीदवार के पिता की लगातार दो चुनावी हार हो चुकी है. उनके बेटे के साथ सहानुभूति वोट था, इसलिए वे जीत गए.